सृजन भूमि 36 न्यूज़ संपादक पी एल कुर्रे की रिपोट छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक दिलीप लहरिया !
छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी के साथ विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक *दिलीप लहरिया* जी शामिल हुए। इस दौरान केश शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष नंद कुमार सेन जी, उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास जी, सदस्य शीत श्रीवास जी, विजय सेन जी, धनुष सेन जी, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय जी, सदस्य महेश दुबे जी, मंडी उपाध्यक्ष संतोष दुबे जी, समीर अहमद जी, जिला पंचायत मुंगेली अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर जी,जिला कांग्रेस कमेटी अ.जा के अध्यक्ष एनल घृतलहरे जी, नरेंद्र दिनकर जी, विष्णु बंजारे जी, सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।