सृजन भूमि 36 न्यूज़, सम्पदाक पी एल कुर्रे - 7805071093.7470858093
*भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ जिला इकाई बलौदाबाजार द्वारा सामाजिक न्याय यात्रा ग्राम बरदा में निकाला गया*
आज दिनांक 23 जुन कों भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ जिला इकाई बलौदाबाजार द्वारा सामाजिक न्याय यात्रा ग्राम पंचायत बरदा में रखा गया,भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष किशोर नंवरगे के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय यात्रा का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बलौदाबाजार जिला के अंतर्गत समस्त ब्लाक के गांवों में आयोजित किया गया है, सामाजिक न्याय यात्रा का आज छठवें दिन पर ग्राम पंचायत बरदा में भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ के सदस्यों द्वारा गांव में बाईक रैली के साथ संविधान की जानकारी व दबे-कुचले, पीड़ित लोगों को उचित न्याय दिलाने के लिए भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ का उद्देश्य जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार मनीष घृतलहरे द्वारा बताया गया तथा गांवों की समस्याओं को भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ कों ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया जिसके निराकरण करने के लिए आश्वासन दिया गया उक्त अवसर पर गोपी बंदे प्रदेशाध्यक्ष छात्र संघ, मनीष घृतलहरे जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार, देवदत्त मनहरे, छात्र संघ जिलाध्यक्ष ब.बा. ,संदीप कोसले जिला उपाध्यक्ष ब.बा.,धानसाय ,लूमोन, साहिल, धनेश्वर लहरें ,महेंद्र, संदीप रात्रे ,अकाश घृतलहरे राजीव खंडेलवाल, लोकेश्वर बंजारे, ऋषभ सोनवानी , टुकेश्वर जांगड़े, महावीर बंजारे, योगेश्वर बंजारे, आशीष बंजारे, शंकर कोसले, भीष्मा बंजारे, नरेंद्र बघेल, संतराम कुर्रे, राजेंद्र बघेल, आदि भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ के सदस्य उपस्थित थे!!
विज्ञापन समाचार देने हेतु संपर्क करें
7805071093