*दतान में कुर्मी समाज सामुदायिक भवन सहित अन्य विकास कार्यों के लिए किया गया भूमि पूजन, संसदीय सचिव शकुंतला साहू एवं चोवाराम वर्मा केंद्रीय अध्यक्ष छ्ग मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज रहे उपस्थित*
पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दतान (प) में कुर्मी समाज सामुदायिक भवन सहित विभिन्न विकास कार्यो के लिए भूमि पूजन छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुंतला साहू एवं छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत दतान (प) में कुर्मी समाज सामुदायिक भवन निर्माण लागत 20.00 लाख, हायर सेकेंडरी स्कूल अतिरिक्त कक्ष भवन निर्माण लागत 8.70 लाख, अतिरिक्त कक्ष भवन निर्माण प्राथमिक शाला लागत 8.70 लाख, हायर सेकेंडरी स्कूल अहाता निर्माण लागत 7.00 लाख, रंगमंच निर्माण लागत 4.00 लाख एवं बोरखनन कुल 49.00 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन सम्माननीय अतिथियों द्वारा ग्रामवासियों की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया।
कार्यक्रम में संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने उपस्थितजनों को कुर्मी समाज समुदायिक भवन सहित विभिन्न विकास कार्यों की बधाई देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार सभी समाज के लोगों को साथ लेकर विकास की राह में आगे बढ़ रही है। राज्य में कुर्मी समाज प्रगतिशील समाज है तथा किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल कुर्मी समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सत्ता की बागडोर सम्हालने के बाद छत्तीसगढ़ की अस्मिता और छत्तीसगढ़ियों का मान बढ़ाया हैं। छत्तीसगढ़ के तीज-त्यौहार, कला-संस्कृति एवं परम्परा को उन्होंने संरक्षित एवं संवर्धित किया हैं। राम वन गमन परिपथ के अंतर्गत राज्य के 9 स्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े देवगढ़ देवस्थलों का निर्माण कर संस्कृति को संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। हमारी सरकार ने गांव-गांव में रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया है और अब जिला राज्य व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिससे छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है एवं सरकार द्वारा सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना से किसान एवं गरीब मजदूर आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं। गौठान योजना के माध्यम से पशुपालको को लाभ मिल रहा है एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विकास खंडों में रिपा स्थापित किया जा रहा है जिससे गांव के युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही आमदनी के नए स्रोत बनेंगे। शकुंतला साहू ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मील का पत्थर साबित हो रहा है एवं गरीब बच्चों का अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने का सपना साकार हो रहा है। चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ खूबचंद बघेल चिकित्सा योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से गंभीर बीमारियों के लिए 20 लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। साथ ही प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभागों में 17034 नई भर्तियां कर रही है जिससे शिक्षित बेरोजगारों का सरकारी नौकरी करने का सपना साकार होगा। डॉ खूबचंद बघेल ने छत्तीसगढ़ का जो सपना देखा था उसे माननीय मुख्यमंत्री जी 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' के रूप में साकार कर रहे हैं।
कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुर्मी समाज हमेशा से सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहा है। समाज के लोग हमेशा सेवा कार्य में अग्रणी रहे हैं एवं दूसरे समाज के लिए अनुकरणीय रहा है। आज समाज के सामुदायिक भवन के भूमिपूजन होने से अब सामाजिक कार्यक्रमों में लोगों को और भी बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि समाज के विकास में सबकी भागीदारी जरूरी है इससे समाज में एकता और संगठन का विकास होता है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उन्हें सराहा। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सबसे पहले किसानों का ऋण माफ किया तथा पूरे देश में छत्तीसगढ़ किसानों को उनकी उपज का सर्वाधिक मूल्य दिया जा रहा है। अगले वित्तीय वर्ष से किसानो से ₹2800 प्रति क्विंटल एवं प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी जिससे छत्तीसगढ़ की किसान आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे।उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना का स्वप्न देखने वाले पुरखों ने छत्तीसगढ़ के विकास की जो कल्पना संजोई थी, सरकार उन सपनों को साकार करने का काम कर रही है। राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सहेज रही है। छत्तीसगढ़ियों का अपना स्वाभिमान होता है। सरकार ने इस स्वाभिमान को बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने उपस्थित लोगों से प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में वक्ताओं रघुनंदन लाल वर्मा केंद्रीय महामंत्री छ्ग मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज, श्रीमती भुनेश्वरी तिलक वर्मा राजप्रधान एवं जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार , खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी द्वारा समाज के विकास व मजबूती प्रदान करने हेतु संगठित होकर कार्य करने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि संगठित समाज ही विकास की धारा में आगे बढ़ता है।इसके साथ अपने संस्कृति व परंपरा को आगे बढ़ाने हेतु नई पीढ़ियों को इससे अवगत कराने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोकेश कन्नौजे अध्यक्ष छ्ग रजक कल्याण बोर्ड सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी सुकालू राम यदु उपाध्यक्ष कृषि मंडी ब.बा. शेखर वर्मा मीडिया प्रभारी छ्ग मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ब्रिजबाई वर्मा जनपद सदस्य झड़ी राम कन्नौजे उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पलारी मेघनाथ यादव प्रभारी महामंत्री गणेश शंकर जायसवाल पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पलारी रामजी ध्रुव सेक्टर प्रभारी वेदप्रकाश वर्मा सरपंच दतान घनश्याम वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष सेवा दल शिव फेकर अध्यक्ष सहकारी सोसायटी दतान राजकुमार सहज दिलीप साहू बिसन रजक ओकिश यादव गज्जू वर्मा दशरथ चंद्राकर उपसरपंच केसरी वर्मा बिहारी वर्मा किशन वर्मा शत्रुहन वर्मा रामनाथ वर्मा रूपनारायण वर्मा खेमराज वर्मा साधु राम वर्मा देवनाथ वर्मा शत्रुहन वर्मा पंचू वर्मा ओमकार वर्मा टिकेश्वरी वर्मा शारदा ध्रुव मालती वर्मा सुनीता वर्मा मंच संचालक भोला मानिकपुरी बीरेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।