सृजन भूमि 36 न्यूज़ - संपादक पी एल कुर्रे
आदिवासी सीटों पर पार्टियों का गणित बिगाड़ेगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी
आदिवासी सीटों पर पार्टियों का गणित बिगाड़ेगी जनता कांग्रेस
रायपुर/-01/07/2023- छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस पार्टी भी अपने सिद्धांतों पर पूरी तरह उतर चुकी है। छत्तीसगढ़ के सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का बिगुल फूंक चुकी है। जनता कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष सोनवानी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी के बीच सीधी टक्कर देने जायेगी और आदिवासी क्षेत्रों में मुख्य ध्यान केंद्रित करेगी। सोनवानी ने आगे कहा कि कांग्रेस और बीजेपी अपने सिद्धांतों को भूल चुकी है,और अब जनता महंगाई,बेरोजगारी और नए नए विवादों से त्रस्त हो चुकी है। इसलिए जनता कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में खुलकर सामने आयेगी। पिछले पन्द्रह सालों से बीजेपी ने जनता के साथ शोषण किया तो वही कांग्रेस भी विगत चार सालों में लोकतंत्र को कई बार तार तार किया। लगभग दोनों पार्टी अब एक लाइन में खड़ी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारा चुनाव लडना मकसद नहीं देश प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित करना और भय,भूख और भ्रष्टाचार से मुक्त साम्राज्य देना पहली प्राथमिकता है।इसी दौरान यह भी जानकारी सामने आया है की बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र से छत्तीसगढ़ प्रदेश कलाकार एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतलाल कुर्रे जी को भी उसी क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने तय किया जा रहा है !
विज्ञापन समाचार के लिए संपर्क करें
7805071093,7470858093
सम्पूर्ण छत्तीसगढ़