**फर्जी मास्टर रोल जारी मनरेगा विकास कार्य में घोर लापरवाही मस्तूरी ग्राम पंचायत धुरवाकारी*


 बिलासपुर ( सृजन भूमि 36 न्यूज़ ) धर्मेंद्र कुमार भारद्वाज जो ग्राम पंचायत धुरवाकारी मस्तूरी मे रहता है, उसने शिकायत किया है...मीडिया से शिकायत करते हुए उन्होंने बताया की जेसीबी मशीन से खुदाई कर पूरा कार्य करा दिया गया उसके बाद मजदूर लोग केवल उस जगह को सीढ़ी काटने के लिये जाते थे !


जेसीबी चलते हुए वीडियो नागेश्वर सिँह महिलंगे ने बनाuया था ! उसके बाद काम बंद हो गया था ! कुछ दिन के बाद केवल फर्जी मास्टररोल भरा गया! मेरा एवं सभी मजदूरों का फर्जी हस्ताक्षर किया गया है ! उसके बाद नागेश्वर सिँह से जेसीबी मशीन चलने का वीडियो मांगे जाने पर नहीं दिया गया,बल्कि गुमरहा कर वीडियो डिलीट कर दिया हु कह दिया गया! जेसीबी मशीन चलने का निशान का वीडियो व्हाट्सप्प के माध्यम से प्रमिल लखरे को भेज दिया गया है ! वर्तमान मे भी जेसीबी मशीन चलने के कुछ निशान मेरी जमीन मे है ! इंजीनियर प्रमोद बंजारे को मास्टररोल निकालने के लिए मेरे दुवारा मना किया गया था लेकिन फिर भी उनके दुवारा मास्टररोल निकाला गया, पर छाप नहीं रहा!


उसके शिकायत करने पर जिला पंचयात की टीम बिना सुचना दिये न मेरा बयान लिया, चोरो की तरह जांच करके फर्जी जांच रिपोर्ट व निराधार बता दिया गया है, पत्र के साथ मे फर्जी मास्टररोल एक ही आदमी ने साइन किया है,और इस तरह से फर्जीवाड़ा करके मनरेगा के नाम पर लाखो रुपए डकार गए है... जिसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्यवाही होना चाहिए ! उपयुक्त शिकायत धर्मेंद्र कुमार ने शासन प्रसाशन से मांग रखा है !


समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें
संपादक पी. एल कुर्रे
7805071093
7470858093