सृजन भूमि 36 न्यूज़ Breaking News -
खरोरा क्षेत्र अंतर्गत आज दिन रविवार दिनाँक 09/07/2023 को ग्राम बेल्टुकरी,खरोरा में सतनाम सेना/गुरु बालकदास सतनाम समिति के द्वारा आरक्षित भूमि जिसमे गुरुद्वारा निर्माण समाज के लिए निर्माण किया जायेगा उक्त भूमि समाज द्वारा रखा गया है।
जिसमें गांव समाज के दुवारा प्रत्येक सोमवार को बाबाजी का पूजा अर्चना कर सतनाम प्रसादी वितरण समस्त संत को दिया जाता है इसी दौरान आज हमारे गांव मे अध्यक्षता के रूप मे राजीव नगर खरोरा के हमारे समाज के बुद्धजीवी शिक्षक प्रकाश गिलहरे जी एवम उनकी धरम पत्नी श्रीमती हेमकुमारी गिलहरे के द्वारा 120 नग पौधे का रोपण किया गया। श्रीमती हेम कुमारी गिलहरे ने कहा की पहले सतनाम धाम खरोरा में और तेलासीपुरी धाम में खुद के घर में इस का पौधा रोपण किया।
आज हमारे सतनामी समाज के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है की आज भी बुद्धजीवीयों के वज़ह से ही पर्यवारण सुरक्षित है !
सतनाम सेना/गुरु बालकदास सतनाम समिति ग्राम बेल्टुकरी (खरोरा) के दुवारा वृक्षारोपण पौधा रोपण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न! जिसमे गांव के प्रमुखो जानो की उपस्थिति जिनमे,प्यारेलाल धृतलहरे,मनोज नारंग,जयचंद खुटे,खेमचंद कुर्रे एवं समस्त गांव वालों की मौजूदगी मेपौधा रोपण किया गया है । उपरोक्त जानकारी श्री खेमचंद कुर्रे दुवारा दिया गया !