सृजन भूमि 36 न्यूज़ संपादक प्रीतलाल कुर्रे 7805071093 (पलारी)
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर मे ग्राम पंचायत तेलासी के प्रा.कृषि साख सहकारी समिति प. क्र.1533 के द्वारा झंडा उत्तोलन के बाद किया गया मंडी स्थल मे वृक्षारोपण कार्य!
प्रा. कृषि साख सहकारी समिति ग्राम तेलासी द्वारा 15 अगस्त आजादी के 77 वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर देश के आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले भारत माता के वीर सपूतो को नमन कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया, जिसके बाद राष्ट्रीय गीत राष्ट्रीय गान एवं राजकीय गीत का गायन भी किया गया।
जिसके तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों का उद्बोधन संदेश दिया गया और समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये दी इस वर्ष पर प्रा. कृषि साख सहकारी समिति तेलासी प. क्र.=1533 ने मंडी प्रांगण स्थल में वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव -श्री मान चूड़ामानी गायकवाड जी व समिति के प्राधिकृत अधिकारी- श्री प्रताप बघेल जी , प्रभारी समिति प्रबंधक, प्रवीण सोनवानी और कर्मचारी साथ ही साथ ग्राम के सरपंच,सचिव,पंच,किसान ग्रामीण व समाज के साथ अन्य समाजिक बंधु भी उपस्थित रहे।