सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़ - संपादक प्रीतलाल कुर्रे, *
कसडोल में विकास की गति तेज, संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने किया 3 करोड़ 31 लाख लागत से बनने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का भूमि पूजन*
कसडोल विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार को गति देने और ग्रामीणों को सुख सुविधा मुहैया करवाने के लिए संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुन्तला साहू द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं। वहीं ग्रामीण अंचलों में जर्जर सडकों का डामरीकृत करवाकर ग्रामीणों को जर्जर सड़क से निजात दिलाने के लिए विधायक सुश्री शकुन्तला साहू ने अलग-अलग मार्ग पर पहुंचकर ठेकेदार को डामरीकृत निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए है। उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर जनता की समस्याओं को भी सुना जा रहा है वही समस्याओं की निराकरण की दिशा में वे लगातार प्रयास कर रहे है। आज शुक्रवार को उन्होंने कुल 330.85 लाख की लागत से बनने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का भूमि पूजन किया।मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत विधानसभा कसडोल के विभिन्न ग्राम पंचायतों चिचिरदा से कसियारा ( लं. 2.55 किमी, लागत 129.26 लाख), करदा से बाज़ारभाठा-गंगई (लं. 4.80 किमी, लागत 114.70 लाख), डोटोपार-अमेरा रोड से धौराभाठा ( लं. 1.69 किमी, लागत 31.61लाख), बरदा से पैंजनी ( लं. 2.15 किमी, लागत 37.28 लाख) सड़को का नवीनीकरण होगा। इसके लिए विधायक शकुन्तला साहू ने विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। साथ ही उन्होंने ग्राम करदा में 18 लाख की लागत से बनने वाले बसती से हाई स्कूल पहुंच मार्ग निर्माण के लिए भूमिपूजन किया, जो कि स्कूली छात्रों तथा ग्रामवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी , जिसके निर्माण की मांग ग्रामीण लंबे समय से करते आ रहे थे, जो अब पूरी होने जा रही है।
विधायक शकुन्तला साहू ने भूमि पूजन के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को सड़क निर्माण की शुभकामनाएं दी और कहा कि जर्जर हो चुकी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण होने से ग्रामीणजनों को राहत मिलेगी। उन्हें खुशी है कि ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग चिचिरदा से कसियारा एवं करदा से बाज़ारभाठा पहुंच मार्ग अब पूरी होने जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में इन सभी सड़कों के बनने से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी, इससे उनके आने जाने में सुविधा के साथ समय की बचत होंगी। विधायक सुश्री साहू ने आगे कहा कि ग्रामीणों को बरसात में होनी वाली परेशानियों से भी निजात मिलेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बबा मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस लवन अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष ब्लॉक लवन रूपचंद मनहरे प्रवक्ता कोमल वर्मा जनपद सदस्य मोनिका पटेल जनपद सदस्य धर्मेंद्र खूंटे सचिव ब्लॉक कांग्रेस लालाराम वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष किसान कांग्रेस ओमप्रकाश प्रभुवा सचिव ब्लॉक कांग्रेस मुरारी साहू अध्यक्ष गौठान समिति करदा देवा पटेल एसडीओ शत्रुहन ध्रुव घनाराम पटेल सरपंच गिन्दोला अनिल खूंटे सरपंच बरदा रामलाल पैकरा सरपंच चिचिरदा महेश कुमार साहू सरपंच करदा ग्राम करदा से नेहरू लाल बंजारे हिरा लाल साहू धनीराम चौहान नरायण पैकरा रामदयाल साहू जती राम दिलीप पटेल जिधन साहू, ग्राम बरदा से मोहरदास घुतलहरे मनीराम बन्जारे रामचन्द खुटे मनोहर बघेल पुना राम आन्द शिवदास आशा जगत अशवनी गोवर्धन भगत झगलू रमेश भीमा, सोनू रात्रे रामनाथ बंजारे नंदकुमार डहरिया पंच राम साहू कालीचरण साहू नरायण पटेल संतोष पटेल प्रमोद यादव प्रियांशु विक्रांता यादव डिकेश् साहू रामकमल पटेल ग्राम चिचिरदा से सरपंच रामलाल पैकरा उपसरपंच जेठु राम निषाद, ओमप्रकाश प्रभुवा, देवप्रसाद, पटेल, कमलाकांत, सुखचरण,निषाद, ओमप्रकाश पैकरा, नत्थन पैकरा, सोनऊ पैकरा, रामप्रसाद निषाद, रामाधार निषाद, द्वारिका प्रसाद, हरप्रसाद पटेल, पुनित निषाद, जनक पैकरा, मोहन निषाद ग्राम गिन्दोला से इंद्रा कुमार पटेल साधराम पैकरा नीरदास मानिकपुरी आनंदराम पटेल ईश्वर पटेल हरिराम ध्रुव मनोज पटेल यशोदा बाई पैकरा खेदीया बाई पटेल नेहा दीनबंधु पटेल, विक्रम कवर शिक्षक, विनय पटेल, दुलौरिन, मानबाई, रामती , चंद्रिका मनिकपुरी प्रभा पटेल उत्तम कुमार पटेल संतोष यादव, मोटू पटेल, गंगाधर मानिकपुरी, उर्मिला पटेल, आत्माराम पटेल, मंगलू पटेल, ईश्वर पटेल पंच, राकेश पटेल पंचगण एम एमजीएसवाय के अधिकारी कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।