सृजन भूमि छत्तीसगढ़ सूत्रों के अनुसार *सात सुत्री मांगों को लेकर भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ ने किया पुतला दहन* *:-मनीष घृतलहरे*
एक बार फिर भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ के संस्थापक /प्रदेशाध्यक्ष किशोर नंवरगे के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार मनीष घृतलहरे के अगुवाई में संगठन के सदस्य सड़क पर उतर आए हैं अन्याय के खिलाफ बुलंद आवाज यह संगठन लगातार आंदोलन करते आ रही है लवन ब्लॉक, बलौदाबाजार ब्लॉक में पुतला दहन के बाद इसी कड़ी में एक बार फिर भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ के सदस्य ने मोर्चा खोल दिया ! कार्यक्रम कसडोल ब्लॉक गुरू घासीदास चौक से आक्रोश रैली प्रारंभ हुई और गायत्री चौक से होते हुए बाजार चौक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व क्षेत्रीय विधायक शंकुतला साहु का पुतला दहन किया, कार्यक्रम के दौरान भीम क्रांतिवीर के सदस्यों ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस भुपेश सरकार के द्वारा लगातार अनुसुचित जाति वर्ग का अपमान व शोषण हो रहा है साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने से पहले विभिन्न प्रकार के प्रदेश के जनता से लिखित वादा किया गया था जो आज तक पुरा नही हुआ है जिसे भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ द्वारा लगातार आवाज उठाई जा रही है , मांग में सर्वप्रथम फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे ,सभी 267को तत्काल निलंबित करके कानुनी कार्यवाही अमल में जाए , प्रदेश में पुर्ण शराबबंदी का लिखित वादा पूरा किया जाए , प्रदेश के आंदोलित 40हजार संविदा अनियमित कर्मियों को नियमित किया जाए, तथा समाज के रक्षक पुलिस साथियों के16 सुत्री मांगों को पूरा किया जाए, अनुसूचित जाति का 16%आरक्षण पुरा किया जाए, चिटफंड कंपनियों का सम्पूर्ण पैसा वापिस किया जाए साथ ही मनीष घृतलहरे जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार ने कहा कि उक्त समस्त मांगों को पूरा करने की मंहती कृपा करें , अन्यथा भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ लगातार प्रदेश के कांग्रेस सरकार के खिलाफ पुतला दहन/विरोध प्रदर्शन/धरना आंदोलन किया जाएगा , उक्त कार्यक्रम में किशोर नंवरगे संस्थापक/ प्रदेशाध्यक्ष,गोपी बंदे प्रदेशाध्यक्ष छात्रसंघ, मनीष घृतलहरे जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार, संदीप प्रदेश सचिव,डिकेश्वर घृतलहरे कार्य जिलाध्यक्ष, बेदराम जिला प्रभारी,संदीप कोसले जिला उपाध्यक्ष, देवदत्त मनहरे जिलाध्यक्ष छात्रसंघ, रोमी काटले ब्लॉक अध्यक्ष कसडोल,राजेश ब्लॉक अध्यक्ष बलौदाबाजार, भुपेंद्र जोशी जिला सलाहकार, निहाल चेलक जिला संयोजक,चाहत बघेल ब्लॉक उपाध्यक्ष कसडोल,इशु,किशन,अमन, मनीष , संजु, लक्की, मनोज,नीरज, हीरालाल,अनिल,लुमोन, धनेश्वर, साहिल, महेंद्र लहरे,दीपक, सुमित, भारद्वाज, आर्यन, मनीष जांगड़े,मंजीत,विनोद, योगेश, गणेश,आदि बढ़ी संख्या में उपस्थित थे!!