थाना चंदनू बेमेतरा में गुरु घासीदास की 267 वी जयंति अवसर पर पुस्तक विमोचन सह कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम चंदनू बेमेतरा में गुरु जयंति का कार्यक्रम दिवसीय कार्यक्रम रखा गया था । इस वर्ष समिति ने समाज को सकारात्मक संदेश देने व साहित्य को पल्लवित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम को दो दिवसीय रखा जिसमें
दिनाँक 23/12/2023 को पुस्तक विमोचन व सतनाम मय कवि सम्मेलन तथा 24/12/23 को ध्वजा रोहण व पंथी नृत्य का आयोजन किया गया था प्रथम दिवस 23/12/23 दो पुस्तकों क्रमशः *मोर छत्तीसगढ़ महतारी* ( राष्ट्रीय साझा काव्य संग्रह) संपादक मणिशंकर दिवाकर जी सह- संपादक डिजेन्द्र कुर्रे " कोहिनूर ", रमेश भास्कर रसिय्यार तथा आवरण सज्जा जुगेश बंजारे, व बी.आर. जाटवर तथा संयोजक उमाशंकर दिवाकर, तथा *छत्तीसगढ़ के अगुवा बेटा* रचनाकार श्री बूँदराम जाँगड़े जी ( कविता संग्रह छत्तीसगढ़ी) का विमोचन हुआ । यह कार्यक्रम जाने माने साहित्यकार व प्रतिष्ठित अधिवक्ता श्री मणिशंकर दिवाकर 'गदगद जी ' के नेतृत्व मे सतनामी समाज विकास समिति चंदनू जिला बेमेतरा के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ ।
जिसमें मुख्य अतिथि- मा. मोहन भारती, अध्यक्षता - मा. राजेन्द्र कुमार बंजारे भण्डारी,
विशीष्ट अतिथि- मा. मदन लाल नवरंग, रोहित कुर्रे, अंजोर सिंग, अश्वनी कुमार दिवाकर, दऊवा राम जांगड़े थे । कार्यकम की शुरुवात अतिथियों के द्वारा परम् पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी के चरणों में पूजन अर्चन दीपक प्रज्वलित व श्री फल अर्पण कर की गई । कवि सम्मेलन में प्रदेश भर के सैकड़ों साहित्यकार उपस्थित रहे । कार्यक्रम के संचालक श्री डी.एल. भास्कर मुंगेलिहा, ने किया । आमंत्रित कवियों में मुंगेली से श्री धन्नू लाल भारकर ,धनलाल बांधड़े, श्री प्रेमदास प्रेम बेमेतरा से श्री गोकुल प्रसाद बंजारे 'चंदन '(राष्ट्रपति पुरूष्कृत, शिक्षक,) जुगेश बंजारे धीरज , भुवन दास गौटिया , कमल जांगड़े, अश्वनी कुमार दिवाकर, साजन बंजारे, संतोष कुमार बघेल, कमलेश ढिण्ढे़ कमल, आशीष बघेल, अश्वनी कुमार दिवाकर " मोहना ", गणेश महंत नवलपुरिहा, किरण दिवाकर, सिंगर युवराज नवरंगे, दीपक बंजारे (गीतकार), कोरबा से जवाहर बघेल, दुर्ग- भिलाई से डाॅ. श्यामा कुर्रे, श्रीमती पी. रेखा कौशिक, श्रीमती कामिनी पुरैना रायपुर से वरिष्ठ साहित्यकार ज्ञानी लहरे जी, साधुराम अनंत, कवर्धा से श्रीअश्वनी कोसरे रहेगिया "प्रेरक " , श्री सुखदेव सिंह अहिलेश्वर, श्री दयालु भारती " रसिया ", श्री डी पी लहरे "मौज " श्री चैतराम टण्डन
श्री चंद्रप्रकाश पाटले, बिलासपुर से अनील जांगड़े , इंजिनियर गजानंद पात्रे
" सत्यबोध " चतुर सिंह "चंचल" पचपेडी मस्तुरी से बूँदराम जांगड़े,कार्तिक पुराण, दुखभंजन जायसवाल, बलौदाबाजार से इंजिनियर सुरेश बंजारे, प्रीतलाल कुर्रे, महावीर,
बसना महासमुंद डिजेन्द्र "कोहिनूर ", डॉ. विजय कन्नौजे, बलौदाबाजार मनबोध चेलक मुसाफिर गिरौदपुरी वाले, आदि मुख्य कवि उपस्थति रहे । सभी कवियों को श्रीफल साल व पुष्पहार के साथ समिति ने छत्तीसगढ़ महतारी रत्न 2023, एवं सतनामी साहित्य रत्न 2023 से सम्मानित किया गया और I दूसरे दिन बाबा गुरू घासीदास जी की 267 वीं जयंती को युवको व ग्रामीणों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । रात्रि 11 बजे से मया लोक कला मंच, बलौदाबाजार सिंगर परदेशी चेलक जी पाहंदा वाले का जबरदस्त रंगारंग कार्यक्रम हुआ। इस तरह यह कार्यक्रम अविस्मरणीय हो गया । आगामी समय में भी ऐसा ही भव्य कवि सम्मेलन किया जायेगा उक्त जानकारी संयोजक अधि.मणिशंकर दिवाकर जी ने दिया |