पलारी - सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़ संपादक पी. एल.. कुर्रे
ग्राम पंचायत तेलासी आयुष स्वास्थ्य मेले का आयोजन
आयुष स्वास्थ्य मेले में 84 मरीजों का इलाज!
ग्राम पंचायत तेलासी गुरु अमरदास गुरु बाड़ा धाम मे शासकीय आयुर्वेद औषधालय तेलासी के द्वारा शनिवार को निशुल्क आयुर्वेद ग्राम स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
जिसमे लोगों तक आयुर्वेद, योग, होम्योपैथी एवं घरेलू चिकित्सा के लाभ को पहुंचाने के लिए इस मेले में वातरोग, उदररोग, अर्श, भगंदर, प्रतिश्याय, श्वास, कास, मधुमेह, उच्च-रक्तचाप, चर्मरोग, स्त्रीरोग, नेत्ररोग, कर्णरोग एवं गला संबंधी रोगों के 42 मरीजों का उपचार किया गया। जिसमें आयुर्वेद से 12 एवं होम्योपैथी से 30 मरीजों का निशुल्क उपचार करते हुए दवाएं बांटी गई। साथ ही दिनचर्या, रात्रिचर्या, वनौषधि परिचय तथा स्वस्थ जीवन शैली को अपनाते हुए आयुर्वेद एवं होम्योपैथी के सिद्धांतों की भी जानकारी दी गई। इस दौरान गांव लोग धर्मेंद्र कुमार मंडले , संजय सोनवानी ,प्रीतलाल कुर्रे, असलम कुर्रे , आदि उपस्थित थे। मेला में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों में डॉ. तरिका ठाकुर , के साथ साथ तिलकराम खूटे औष.सेवक, अरुण कुमार कमल पी. टी. एस.आदि ने अपनी सेवाएं दी।
आयुष स्वास्थ्य मेले में महिला की जांच कर दवाई लिखते डॉक्टर।