**गुरु घासीदास,गुरु अमरदास कर्म भूमि तेलासीपूरी धाम मे जन्मे छत्तीसगढ़ कलाकार प्रदेश अध्यक्ष व संपादक पत्रकार श्री प्रीतलाल कुर्रे ने समस्त प्रदेशवासियों को दी परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती की पावन पर्वपर बधाई एवं शुभकामनायें*
गुरु अमरदास कर्म भूमि तेलासीपूरी धाम मे जन्मे छत्तीसगढ़ प्रदेश कलाकार एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं संपादक पत्रकार लोक गायक श्री प्रीतलाल कुर्रे ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत श्री शिरोमणि बाबा गुरू घासीदास जी की 267वीं जयंती 18 दिसम्बर के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी सत्य,अहिंसा और शान्ति के पथदर्शक थे। उनका जीवन सभी के लिए अनुकरणीय हैं। उनका संदेश मनखे -मनखे एक समान आज भी प्रासंगिक है।
श्री प्रीतलाल कुर्रे ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के उदार विचारों को याद करके जीवन में सार्थकता और समर्पण की दिशा में कदम बढ़ाना हमेशा महत्वपूर्ण है। गुरु घासीदास जी की शिक्षाओं से हम सभी आत्मनिर्भरता और समर्पण की ओर बढ़ सकते हैं।
श्री प्रीतलाल कुर्रे ने प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हुए कहा है कि बाबा गुरू घासीदास जी के बताए मार्ग में चलकर हम सभी जीवन में सुख,शांति और यश को प्राप्त कर सकते हैं।