*राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर बंसुलीडीह में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया*
बसना :- 24/12/2024 को पावन ग्राम बंसुलीडीह में दुर्गा हा.से.स्कूल लंबर का एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में डॉ कल्पना बरिहा, डॉ गुलाब पटेल, डॉ आदित्य शिवहरे, डॉ संजय साहू ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर सेवा दिया।स्वास्थ्य शिविर का लाभ शिविर में भाग लिये सभी विद्यार्थीगण एवं ग्रामवासी को सर्दी,बुखार,खासी, दमा, के अलावा खून जांचकर इलाज किया गया। साथ में गंभीर बीमारियों को अस्पताल जाने की सलाह भी दिया गया। प्राथमिक उपचार कर निशुल्क में दवाई वितरण भी किया गया।
इस शिविर में दुर्गा हायर सेकेण्डरी स्कूल लंबर के शिक्षक बी एल साहू,एम डी मानिकपुरी, सी आर जायसवाल,एफ एस बरिहा और समस्त स्टाफ, बंसुलीडीह के शिक्षक पालेश्वर अतिथि के रूप में शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े साजापाली के प्राचार्य उग्रसेन पटेल,जे एल कर्ष,उपसरपंच प्रतिनिधि दुखीश्याम पटेल,डी जे पटेल, उस्ताद अली,कमल पटेल, दिलीप कुमार प्रधान, डिजेन्द्र कुर्रे, सुकमोती चौहान, मानकदास, धनीराम नंद और विद्यार्थियों के साथ ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी रणजीत कुमार पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए डॉक्टर गुलाब पटेल, डॉ कल्पना बरिहा, डॉ आदित्य शिवहरे, डॉ संजय साहू को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।