*प्रेस क्लब बलौदाबाजार का हुआ गठन*
*नीरज बाजपेई बने अध्यक्ष, दलजीत सिंह चावला बने सचिव*
*आनंद वाकड़े(इले.)एवं दीलिप माहेश्वरी(प्रिंट) बने उपाध्यक्ष*
*कोषाध्यक्ष के रूप में संजय श्रीवास ने संभाली कमान*
बलौदाबाजार । मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बलौदाबाजार जिला निर्माण के पश्चात से ही सारे पत्रकारों मे प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, यूट्यूब मीडिया एवं वेब पोर्टल के द्वारा एक सर्वमान्य संगठन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। नगर के मीडियाकर्मियों एवं नागरिकों की बहुप्रतीक्षित माँग पर मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त पर प्रेस क्लब बलौदाबाजार की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया हैं इस नयी कार्यकारिणी का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा एवं प्रमुख कार्य जिले मे लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करना नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करना, मीडियाकर्मियों की सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना, मीडियाकर्मी निर्भीक एवं निष्पक्ष समाचारों का प्रकाशन कर सकें सुनिश्चित करना, प्रेस क्लब भवन का रखरखाव एवं प्रबंधन करना हैं।
नयी कार्यकारणी मे वरिष्ठ पत्रकार नीरज बाजपेयी को सर्वसम्मति से प्रेस क्लब बलौदाबाजार का नया अध्यक्ष चुना गया, पत्रकार दलजीत सिंह चावला को सचिव पद एवं संजय श्रीवास को कोषाध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया है।
प्रेस क्लब बलौदाबाजार के संरक्षकगण वरिष्ठ पत्रकार रामाधार पटेल, पूर्व सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं वरिष्ठ पत्रकार सदानंद पाध्ये, वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार पुरषोत्तम नत्थानी, वरिष्ठ पत्रकार तारा परसवानी, वरिष्ठ पत्रकार नरेश गनशानी, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद मिश्रा हैं।
उपाध्यक्ष दिलीप माहेश्वरी एवं आनंद वाकड़े, सह सचिव निशांत श्रीवास्तव एवं कृष्णकांत केसरवानी, कार्यकारणी सदस्य प्रदीप माहेश्वरी, प्रभाकर मिश्रा, आशीष शुक्ला, देवेश साहू, विजय तिवारी एवं जगजीवन नारंगे सर्वसम्मति से चयनित हुए हैं।
राघवेंद्र सिंह, लंकेश्वर बघेल, लकेश बघेल,राजेश्वर गिरी, उमेश बाजपेयी, ऋषि शुक्ला,सुदेश साहू, श्रवण कुमार ध्रुव, मुकेश कुर्रे, आभास शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, ताराचंद कठोत्रे, महेश ढीढी,दिनेश बाजपेई सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों ने बैठक मे उपस्थित होकर अपना सहयोग एवं समर्थन दिया हैं।