*कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण*
*दस्तावेजों एवं फर्नीचरों का व्यवस्थित रखरखाव के दिये निर्देश*
बलौदाबाजार 29 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया तथा दस्तावेजो एवं फर्नीचरों का व्यवस्थित रखरखाव के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी कक्ष, सहायक संचालक कक्ष, स्थापना शाखा, लेखा शाखा, कम्प्यूटर कक्ष सहित अन्य कक्षो का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान स्वामी आत्मानन्द चक्रपाणी शुक्ल शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में पुस्तकालय निर्माण के लिए स्थल का भी अवलोकन किया। उन्होंने पुस्तकालय निर्माण के लिए सभी पहलुओ को ध्यान रखने के निर्देश दिए ताकि बच्चों के लिए सुविधाजनक हो।
इस दौरान सहायक कलेक्टर सुश्री नम्रता चौबे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीएल देवांगन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।