लाहोद - जिला बलौदाबाजार ब्लाक लवन तहसील के लाहोद क्षेत्र के गांवों के ग्रामीणो को आए दिन बिजली समस्या से जूझना पड़ता था। ग्रामीणो की सुविधा के लिए विघुत कंपनी ने लाहोद में उपकेंद्र 33/11 के व्ही नया 3.15 एमव्हीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाया है। इस उपकेंद्र बन जाने से 16 गांवो के लगभग 3500 उपभोक्ताओं एवं कृषि पंप के किसानों को बेहतर बिजली सेवा मिल पायेगी। यह उपकेंद्र के बन जाने से लो-वोल्टेज की समस्या नहीं रहेगी। नया उपकेंद्र चार्जिंग वी के राठिया कार्यपालन अभियंता बलौदाबाजार द्वारा शुभारंभ किया गया इसके साथ ही शुभारंभ कार्यक्रम में एच के ठाकुर कार्यपालन अभियंता परियोजना बलौदाबाजार,टी एस विश्वास सहायक अभियंता उप संभाग लवन, यू एस साहू सहायक अभियंता एसटीएम

बलौदाबाजार, ए के देवांगन सहायक अभियंता परियोजना बलौदाबाजार,सूरज खटकर कनिष्ठ अभियंता लवन मनोज साहू,विजय साहू छबिराम साहू विपिन साहु राजकुमार,देवेंद्र सोहन, संजय यादव,बनवारी बार्वे,जितेन्द्र साहू,राजु साहू, कामता पटेल,कमलेश वर्मा,बबलू बघेल,सजन, उदित नारायण जितेन्द्र वर्मा, अंतराम,गोरे लाल शामिल रहे। उपकेंद्र बन जाने से लो-वोल्टेज लाहोद क्षेत्र के पैंजनी,गिदोला,जुडा,चिरपोटा महसूस की गई जिस पर पावर कंपनीज द्वारा तत्परता पूर्वक कारवाई करते हुए उक्त कार्य करवाया उपकेंद्र के बन जाने से क्षेत्र में लो-वोल्टेज की समस्या का निराकरण होगा एव विघुत व्यवस्था में सुधार होगा।