ब्लॉक रिपोर्टर ऋषि कुमार दीवान
सिरपुर नगरी में आगमन धर्म गुरू बाबा सक्ति दास जी
धर्मगुरु सक्तिदास साहेबगु रुगद्दी गुरुद्वाराख परीपुरी धाम
के सानिध्य में सफुरा माता सेवा समिति सिरपुर के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे धर्म गुरु सक्तिदास साहेब के सानित्य पूजा अर्चना के साथ जैतखाम में पालो चढ़ाया गया आस पास के संतजन के लोग उपस्थित जैसे मोहगांव जुनवानी सिरपुर देवगांव बीजराडीह तमोरी कोड़ापार कुरूद मुहमेला चिखली और बहुत सारा जन मानस के लोग दर्शन पाने उपस्थित थे बाबा सक्ति दास साहेब जी सर्व मानव समाज के लिए मंगल कामना किया
सफुरा माता सेवा समिति सिरपुर द्वारा कार्यक्रम को जोरो और सोरो से ताली की गड़गड़ाहट से
धर्मगुरु सक्ति दास साहेब जी को वंदन किया गया
सफुरा माता सेवा समिति द्वारा कार्यकर्ता गण इस प्रकार रहे जैसेअ ध्यक्ष राजकुमार मांडले, उपअध्यक्ष भोज घृतलहरे
उपअध्यक्ष आशीष बांधे,सचिव प्रदीप निराला
सहसचिव मनीष बंजारे,संरक्षक पंचराम सोनवानी
संरक्षक रतिराम भास्कर,संरक्षक विष्णुप्रसाद घृतलहरे
संरक्षक मंथीरदास बंजारे, संरक्षक भोकी लाला बघेल
सलाहकार संतराम सोनवानी,सलाहकार द्वारिका सायतोड़े
सलाहकार नंदकुमार बंजारे,सलाहकार तुलसी कोशले
सदस्य गण बिश्मभर काठले मोहन ढीढ़ी संतोष बंजारे कमल डहरिया बिसात बंजारे दाऊलाल सतनामी भगवतप्रसाद बांधे जीवनलाल घृतलहरे चंद्रमणि भतपहरी फूलकुंवर जांगड़े छोटकुराम सुनहरदास ढीढी आनंद राम टंडन चंद्रशेखर भतपहरी दीनदयाल चतुर्वेदी आदि मौजूद थे