लोकेशन सरगुजा छत्तीसगढ़ से
संवाददाता श्रवण कुमार ध्रुव
स्लग ---- भाजपा ने सरगुजा लोकसभा सीट से चिंतामणि महाराज को दी टिकट कांग्रेस से भाजपा में हुए थे शामिल
एंकर---- छत्तीसगढ़ की सभी 11 संसदीय सीटों के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है सरगुजा सीट से भाजपा ने कांग्रेस से बागी होकर भाजपा में शामिल हुए चिंतामणि महाराज को अपना उम्मीदवार बनवाया है चिंतामणि महाराज ने नाम की घोषणा कर भाजपा ने अपना वादा पूरा किया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद चिंतामणि महाराज ने भाजपा में प्रवेश किया था भाजपा केंद्र चुनाव समिति की बैठक के बाद दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार को संसदीय सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई किसने सरगुजा सीट से चिंतामणि महाराज को टिकट दी गई चिंतामणि के नाम की घोषणा होते ही उनके समर्थक को में खुशी की लहर दौड़ गई गैरतलब है कि चिंतामणि महाराज इसके पूर्व दो बार कांग्रेस से लूंडा़ वा समरी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं प्ले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में टिकट नहीं दी थी इसके बाद उन्होंने भाजपा में प्रवेश किया था छत्तीसगढ़ गठन के बाद से अब तक हुई चार लोकसभा चुनाव में सरगुजा सीट पर भाजपा का ही कब्जा रहा है वर्ष 2024 में भाजपा के नंद कुमार सहाय वर्ष 2009 में वर्ष 14 में कमल भान सिंह वर्ष 2019 में रेणुका सिंह ने जीत दर्ज की थी वही मध्य प्रदेश शासन काल में वर्ष 1991 व 1996 में कांग्रेस के खेल साय 1998 में भाजपा के लरंग साय के तथा वर्ष 2019 में कांग्रेस खेल साय जीत दर्ज की थी
बाइक ---चिंतामणि महाराज लोकसभा प्रत्याशी सरगुजा
सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़
![]() |
संपादक - पी. एल. कुर्रे |