विशाल तीन दिवसीय मेला 14.15.16 को गिरौदपूरी धाम मे *भारतीय सतनामी एकता सतनाम धर्म संगठन के द्वारा निशुल्क का भोजन भंडारा का आयोजन!
विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल गिरोधपुरी धाम आस्था के केंद्र जहां प्रतिवर्ष हजारों लोगों की जनसंख्या में संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के दर्शन करने दूर-दूर से संत जन आते हैं वहां की वहां की अलौकिक गाथा यह क़ुतुब मीनार से भी बड़े जैतखाम जो सत्य की संदेश को पूरे विश्व में चिन्ह अंकित कर मानव समाज को एकता प्रेम सद्भावना की संदेश देती है यह शिरोमणि परम् पूज्य घासीदास बाबा जी अमृतवाणी आत्मा को कृतर्थ करते हैं चलिए हम सभी मिलकर इस पावन भूमि को वंदन कर जीवन को सफल बनाए , इन्हीं उद्देश्य को पूरा करते हुए भारतीय सतनामी एकता सतनाम धर्म संगठन के द्वारा प्रति वर्ष के अनुरूप इस वर्ष भी तीन दिवसीय सतनाम प्रसादी नि : शुल्क भोजन भंडारा गिरौदपुरी धाम मे 14.15.16 मार्च को रखा गया है, साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा और सतनाम धर्म अपने अस्था केंद्र गिरौदपुरी धाम मे अपने धर्म के बारे मे समस्त संत समाज को संत संदेश का बोध कर अपने जीवन मे अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया जायेगा, जिसमें संगठन के माध्यम से समस्त संत जन को आमंत्रित किया साथ ही साथ अधिक से अधिक संख्या मे पावन धाम दर्शन का भी लाभ ले यह प्रेणा संगठन के माध्यम से दिया !