"कलमकार सम्मान 2023" से सम्मानित हुए रमेश कुमार।
दिनांक 15/03/2024 को के० बी० राइटर्स अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक मंच जमुई बिहार (भारत) द्वारा भारत के 125 ख्याति प्राप्त साहित्यकारो को "कलमकार सम्मान 2023" से सम्मानित किया गया। जिसमें श्री रमेश कुमार रसिय्यार, निवासी ग्राम दामापुर, जिला बेमेतरा को "कलमकार सम्मान 2023" दिया गया है। यह सम्मान किसी भी रचनाकार को एक वर्ष के साहित्यिक कार्य के आधार पर चयनित होने पर दिया जाता है। के० बी० राइटर्स अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक मंच का संस्थापक श्री चंदन केशरी एवं अधयक्ष एवं संचालक श्री कुंदन केशरी है।