वागेशवरी धारा सम्मान 2024 से सम्मानित हुए रमेश कुमार
दिनांक 17,03,2024 को धमतरी के हाॅटल शिमोन इन में धारा पलिकेशंस इंडिया धमतरी (छ. ग.) एवं मितान - धारा फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के ख्याति प्राप्त 14 साहित्यकारो को सम्मानित किया गया, जिसमें जिला बेमेतरा निवासी श्री रमेश कुमार रसिय्यार को "वागेशवरी धारा सम्मान 2024" से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री यशवंत देवान, प्रांतीय अध्यक्ष पेंशनरस एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश, अध्यक्षता श्री दिग्विजय सिंह, संरक्षक मितान धारा फाऊंडेशन छ.ग. विशिष्ट अतिथि श्री अनिल सालु़ंके, श्री दीप शर्मा, श्री देवेंद्र मिश्रा, श्री डुमन लाल, श्री अब्दुल रिजवी, श्रीमती रेखा मगर की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।