राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के तहत निष्ठ क्लस्टर द्वारा संचालित दीदी जीनियस पब्लिक स्कूल गिधपुरी
पलारी :- ग्राम गिधपुरी में 4 मार्च दीदी जीनियस पब्लिक स्कूल गिधपुरी में बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षक भर्ती इंटरव्यू का शिविर चलाया गया
दीदी जीनियस पब्लिक स्कूल गिधपुरी एजुकेशन शिक्षिका में भर्ती के लिए बहुत लोग इंटरव्यू साक्षात्कार देने गया था जिसमे पूछे जाने पर अगर आंसर का साक्षात्कार सही जवाब दे उनका टीचर के पद पर पदस्थ होगा
बता दे कि दीदी जीनियस पब्लिक स्कूल गिधपुरी में आस पास के गांव के लोग अपने बच्चे लोग को पढ़ाई के भेजते है सूत्रों के अनुसार हमें पता चला है कि दीदी जीनियस पब्लिक स्कूल में पढ़ाई भी बहुत अच्छा बेहतर हो रहा है और बच्चे लोग को अच्छा शिक्षा के साथ अच्छा संस्कार भी मिल रहा है में बरकत आ रहा है यह देखने के लिए भी मिल रहा है की शिक्षा क्षेत्र मै स्टॉप PP1 PP2,, के साथ ही साथ पहली क्लास से 5 क्लास तक स्कूल भी उपलब्ध कराया जा रहा है पढ़ाई के बढ़ते कदम को देखते हुऐ टीचर का जरूरत आ जाने के कारण दीदी जीनियस पब्लिक स्कूल गिधपुरी में टीचर भर्ती का जरूरत है इंटरव्यू के लिए आस पास गांव की पढ़े लिखें महिला एवम लड़की उपस्थित थे /
वही यह भी देखने को मिला की वाहन द्वारा पढ़ने चिल्ड्रन इन विलेज से आ रहे है जैसे गिधपुरी भरूवाडीह बीजराडीह मलपुरी हरिनभट्ठा बोहरडीह तमोरी खपरी भवानीपुर सिसदेवरी तेलासी देवगांव मोहगांव जुनवानी चिखली आदि शामिल हैं
दीदी जीनियस पब्लिक स्कूल गिधपुरी मे सयोजन प्रभारी मरूतिराव घोड़ेसवार ( DEO )
प्रधान पाठक (अध्यक्ष) साथ मै उपस्थित शिक्षिका प्रभारी आरती कुर्रे (लेखपाल) जागेश्वरी नवरत्न (सचिव) धनेश्वरी निषाद (कोषाध्यक्ष) (क्लास टीचर)रीता मानिकपुरी (क्लास टीचर) नितेश टंडन (क्लास टीचर) दिव्या चंद्राकर आदि उपस्थित थे ?
आप देख रहे है सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज खबरे सच की जड़ तक जुड़े रहे मैं हूं पत्रकार ऋषि कुमार दीवान