कटघोरा अखिल भारतीय गाड़ा समाज ने अपनी मांगों को लेकर राज्यसभा सांसद श्री सरोज पांडे के नाम सोपे ज्ञापन!
कटघोरा जिला कोरबा अखिल भारतीय गड़ा समाज ने अपनी पुरानी मांगों को लेकर कटघोरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोकसभा प्रत्याशी श्री सरोज पांडे के नाम ज्ञापन सोफा है समाज की माने तो ग्राम नमक खोखरा में मंगल भवन व संस्कृति भवन हेतु जगह पर स्थापित है लेकिन भवन निर्माण कार्य की कृति मंजूर नहीं हुई है इसी कड़ी में समाज के प्रमुख लोगों ने राज्यसभा सांसद श्री शरद पांडे के नाम ज्ञापन सोपा जल्द भवन स्वीकृति हेतु आवेदन किया गया है कटघोरा के ग्राम जैन जरा गड़ा समाज भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला कोरबा के गदा समाज में विकासखंड पौड़ी उप अरोड़ा के ग्राम पंचायत रामपुर के आश्रित ग्राम आ खोखरा में मंगल भवन ए संस्कृति भवन बनवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा गया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे बोर्ड सदस्य विभाग स्वास्थ्य सरिता मिश्रा वैशाली रत्न किरण मरकाम की उपस्थिति शाह रानी रही युक्त कार्यक्रम में गड़ा समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे गड़ा समाज के प्रतिनिधि द्वारा समीक्षा का कर तय किया गया है की गदा समाज का मंगल भवन व संस्कृति भवन ग्राम पंचायत रामपुर ब्लॉक पूरी ककरोला मेंबनवाने हेतु प्रस्तावित किया गया है दरअसल यहां स्थान शहरी आंचल कटघोरा से जुड़ा हुआ है जिस कारण क्षेत्र वासियों को अधिक लाभ मिलने की संभावना है क्योंकि यहां स्थान शिक्षा के लिए गड़ा समाज के प्रतिनिधि मंडल एवं समाज के प्रतिनिधि मंडल सहित समाज के बुजुर्गों द्वारा सर्वश्रेष्ठ माना गया है समाज के प्रमुख प्रमुखों की माने तो ग्राम आमा खोखरा में भूमि खसरा नंबर 248 /1च/ 14प सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़ अजय कुमार जगत मोबाइल नंबर मोबाइल नंबर 7823029124 7