डोंगरगढ़ :- *सतनामी एवं सतनाम धर्म विकास परिषद* पंजीयन क्रमांक 4965 छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत एक सामाजिक संस्था है जिसका उद्देश्य समाज में सभी वर्ग के लिए उन्नति, विकास का मार्ग दिखाना है साथ ही महिलाओं, युवाओं,किसानों के लिए एवं समाज के सभी तबको लिए जीविका उपार्जन का मार्ग बतलाना है व्यवसाय के लिए प्रेरित करना एवं शिक्षा के क्षेत्र में राजा गुरु बालक दास जी के नाम पर आवासीय विद्यालय एवं विश्वविद्यालय की स्थापना करना है स्वास्थ, शिक्षा,सहित अपनी सतनाम धर्म संस्कृति में ही समाज का संम्पूर्ण विकास छुपा है l अतः उपरोक्त उद्देश्यों को लेकर सतनामी एवं सतनाम धर्म विकास परिषद समाज के सहयोग से लगातार कार्य कर रहा है समाज के बीच में कट्टरता के साथ अपने बैलाज में संम्माहित संस्कार, संस्कृति ,नियम , का पालन करते हुए,गुरु घासीदास बाबा जी के समस्त कार्य को समाज के बीच में साक्ष्य के साथ प्रचारित करना, बाबा जी के संदेशो उपदेशो को समाज आत्मसात करें,जिससे उनके जीवन में बदलाव आए,सतकर्म करने के लिए प्रेरित करना परिषद का प्रमुख उद्देश्य है और सतनामी एवं सतनाम धर्म विकास परिषद पूरे विश्व में बाबा जी के मूल उद्देश्यों को प्रसारित करने में माहिती भूमिका निभा रहा है,
छ.ग. सतनामी समाज में यु तो अनेक पंजीकृत संस्था संगठन है परन्तु सतनामी एवं सतनाम धर्म विकास परिषद पूर्णतः गैर राजनितिक, और सिर्फ सतनाम धर्म संस्कृति, परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा, गुरु वंशज, सतनाम धाम, सहित समाज के महान विभूतियों जिन्होंने सतनाम धर्म संस्कृति के लिए कार्य किए उनकी विचार धाराओं का प्रचार प्रसार कर समाज में एकता सुनता संगठित करने का कार्य विगत 12 वर्षों से कर रही है, पिछले दिनों प्रधान संरक्षक रामजी बड़े सतनामी के निवास में परिषद कोरकमेटी की बैठक हुई उसी दिन नई कार्यकारणी की सूची तैय किया गया क्युकी परिषद का रजिस्ट्रेशन हुआ था तब से लगातार ऐक ही कार्यकारणी काम कर रही थी ये दूसरी बार ही इस वर्ष सन 2024 में परिषद का पुनः कार्यकारिणी, कार्यसमिति, सर्वसम्मती घोषित किया गया है जिसमें नये पुराने अनुभवी साथियों का भी ध्यान रखा गया है l जो इस प्रकार..... संस्थापक राजमहंत विष्णु बंजारे सतनामी, प्रदेश अध्यक्ष राधे मोहन माडिले सतनामी जी को नियुक्त किया गया है ,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश बघेल सतनामी एवं कुणाल सतनामी, प्रदेश सचिव सनत पाटिल सतनामी,प्रदेश कोषाध्यक्ष कुंदन सतनामी ,प्रदेश संयोजक शंकर बघेल सतनामी जी को नियुक्त किया गया है ,प्रदेश मीडिया प्रभारी पूनम सतनामी ,प्रदेश सलाहकार उत्तम सतनामी, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बबलू सतनामी जी ,प्रदेश अध्यक्ष अधिकारी एवं कर्मचारी श्रीमान धीरेंद्र बनर्जी प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ महिला प्रिया सतनामी को जिम्मेदारी दी गईं है l इसी प्रकार जिला अध्यक्ष रायपुर विनोद सोनवानी जिला अध्यक्ष बेमेतरा संतोष मनहरे जी को नियुक्त किया गया है।
राजनांदगांव जिले से शंकर बघेल जी को संयोजक बनने पर, गुलाब चंदेल, लोकनाथ भारती, संजय कुर्रे, सुरेश गेंडरे, कुबेर भारती, रंजीत भारती, हेमेश जांगड़े, राजेश भारती, सुरेंद्रकुमार, आशीष मरकंडे, सुरेश लहरे, महेन्द्र जांगड़े इत्यादि अनेक समाजिक बंधुओ ने बधाई शुभकामनायें देते हुए सफल क्रियाएवंन समाजिक कार्यों में साथ रहने की बात कही है l यह जानकारी प्रदेश मिडिया प्रभारी पूनम सतनामी ने दी है l