सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज
खबरे सच कि जड़ तक
स्थान पलारी
दिनांक 03/04/2024
पत्रकार ऋषि कुमार दीवान
जिला बलौदा बाजार भाटापारा/ नगर निकाय/पलारी:- भवानीपुर
रिवाडीह में पंच दिवसीय रामायण का आयोजन समारोह रखा गया है
स्वर धारा मानस परिवार रिवाडीह की कार्यकर्ता गण अपना काफी बेहद श्री रामचंद्र जी के मानस परिवार परिसर में अपना भूमिका निभा रहा है
बता दे की ग्राम रिवाडीह में आज बहुत खुशी का माहौल छाया हुआ दिखाई दे रहा है
ऐसा लग रहा है कि भगवान श्री राम खुद ही चल कर रिवाडीह आया हो
जिसके पावन धरा नगरी में अमृत मई गाथा सुनने को मिल रहा है
रिवाडीह वासियों के तन मन में राम ही राम बसे है
आज पूरा सत्संग करने गांव और मानस परिवार के लोग श्री राम लाल जी का अमृत मई गाथा सुनने प्रभु दरबार पहुंच रहा तथा
हृदय से आभार प्रकट भी किया जा रहा है
और देखने की बात यह है कि रिवाडीह में हर साल से भी इस साल काफी बेहद अपना मन चस्पा भूमिका निभाकर पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का अमृत मई गाथा और सागर में डुबकी लगाने की अवसर मिला हुआ है
ग्राम रिवाडीह प्रभु दरबार में बाहर से मानस परिवार आकार अपने वाणी से पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का अमृत गाथा सुनकर स्रोत समाज को तन मन से उजागर भी किया जा रहा है
यह भी पढ़े:----👇🏻
बात यह भी है कि,
नसीब वाले वह होते है जिसके तन मन में राम लला बसते हैं
भगवान से यही प्रार्थना है
रिवाडीह के जितने लोग रहने वाले है और भगवान श्री रामचंद्र जी का अमृत मई गाथा सुनने वाले है सबका कष्ट दूर कर दे
स्वर धारा मानस परिवार रिवाडीह कार्यकर्ता गण का नाम इस प्रकार है
भूपेंद्र साहू ,दिनेश्वर वैष्णव, अरुण साहू, नंदकुमार देवांगन हालेश्वर साहू,राकेश कनौजे,हेमंत साहू,अनिल साहू,मोहन लाल साहू नंदकुमार वर्मा,पोखन साहू,मनोज साहू, सोनू साहू,रूपराम निषाद श्री रामचंद्र जी दरबार में मौजूद थे
स्वर धारा मानस परिवार रिवाडीह