ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बाइक, एक की मौत दूसरा गंभीर
पत्रकार - घनश्याम प्रधान - कुम्हारीग्राम कुम्हारी में मंगलवार दोपहर करीब एक बजे ग्राम कुम्हारी के भाटापारा मोहल्ला में एक काले कलर की हीरो एचएफ डिलक्स सीजी 22 जेड 1976 बाइक में गांव के सोनचरण प्रधान पिता पंचराम 19 वर्ष एवं साथी रवि यादव पिता बेदराम 29वर्ष तथा पांच वर्ष के मनीष पिता महेंद्र प्रधान तीनों बाइक में सवार होकर गली मोहल्ले में घुम रहे थे। वहीं वाहन मोहल्ला के पास खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में तेजरफ्तार जा टकरायी। उक्त घटना से सोनचरण प्रधान पिता पंचराम 18 वर्ष के सिर व चेहरा में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साथी रवि गंभीर रूप से घायल हो गया तथा पांच वर्षीय बच्चे को किसी तरह की खरोंच तक नहीं आने से बाल-बाल बच गया। घटना इतनी खतरनाक थी कि बाइक के टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली दो तीन फीट आगे बढ़ गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर गिधौरी पुलिस मौके पर पहुंच घायल जिस पर पुलिस द्वारा घायल युवक को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया और मृतक की शव पोस्टमार्टम के लिए कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया।