बलौदाबाजार ब्रेकिंग…सीबीआई जांच की मांग को लेकर, सतनामी समाज का आज महा आंदोलन, कलेक्टर, एसपी कार्यालय का होगा घेराव, जिला प्रशासन ने लगाए बैरिकेट्स
बलौदाबाजार। जिले के संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास के तपोभूमि गिरौदपुरी धाम के अमर गुफा में तोड़फोड़ और जोड़ा जैतखाम को आरी से काटने वाले मामला पर आज सतनामी समाज का महा आंदोलन बलौदाबाजार में।
सतनामी समाज का आज महा आंदोलन, कलेक्टर, एसपी कार्यालय का होगा घेराव, जिला प्रशासन ने लगाए बैरिकेट्स
सतनामी समाज करेंगे आज जंगी प्रदर्शन घेराव के पूर्व बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में होगा प्रदर्शन प्रदेशभर से सतनामी समाज के लोगों की पहुंचने की मिल रही जानकारी गिरौदपुरी के ग्राम महकोनी के संत अमरदास के तपोभूमि के जैतखाम को काटे जाने की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन।
जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए हैं बैरिकेट्स
बलौदाबाजार पुलिस ने जैतखाम काटने वाले तीन आरोपियों को पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार। सतनामी समाज पुलिस की कार्यवाही से नहीं है संतुष्ट सीबीआई जांच की कर रहे मांग जिसको लेकर प्रदर्शन।
प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर परिसर के चारों तरफ कर रहे बेरिकेटिंग…