*राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन पर कार्यशाला आयोजित*
रिपोर्ट घनश्याम प्रधान
स्वर्गीय दौलत राम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कसडोल में दिनांक 03/07/2024 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का प्रारंभ प्रातः 11:00 बजे जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉक्टर अजय मिश्रा, सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र, शासकीय नवीन महाविद्यालय (लवन) के द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई । प्रशिक्षण के प्रथम चरण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की आवश्यकता, उपयोगिता,एवम क्रियान्वयन की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया, एवं द्वितीय चरण अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के समक्ष आने वाली चुनौतियां एवं उनका निराकरण पर एवं NEP 2020 के लाभ पर केंद्रित था।उपरोक्त कार्यशाला में समस्त शैक्षणिक स्टाफ एवं कार्यालय के कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दी। जिसमें प्रमुख रूप से प्राचार्य डॉक्टर खुर्शीद खान, पदोन्नत प्राध्यापक (भूगोल) डॉ अमृत लाल पटेल, सहायक प्राध्यापक (हिंदी) श्री युगल किशोर पटेल, सहायक प्राध्यापक (सूचना प्रौद्योगिकी) सुश्री दीप्ति महिलांग, सहायक प्राध्यापक (इतिहास) श्री के के बर्मन, सहायक प्राध्यापक (भौतिकी) श्री विश्राम टंडन, सहायक प्राध्यापक (अंग्रेजी) एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 क्रियान्वयन प्रकोष्ठ की संयोजक, श्रीमती संजूलता पटेल, सहायक प्राध्यापक (रसायन) श्री हेमेंद्र पटेल, कार्यालय से सहायक ग्रेड_ 2 श्री चैन दास घृतलहरे, सहायक ग्रेड_3 श्री संतोष श्रीवास, प्रयोगशाला तकनीशियन श्री गोपुरम ध्रुव, श्री नरसिंह दीवान, श्री नवीन कुमार मिश्रा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भगतराम सेन, श्री दुष्यंत बनाफर, श्री गंगाराम निषाद एवं समस्त अतिथि व्याख्याताओ ने अपनी उपस्थिति दी।