दिनांक 5 जुलाई 2024 को मूल निवासी संघ जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ की बैठक हथकोज भिलाई वार्ड नंबर 1 में संपन्न हुई
जिसमें आरक्षण के जनक हमारे महापुरुष छत्रपति शाहूजी महाराज जी की जयंती उत्सव मनाया गया , उनकी उपलब्धियों के बारे में बताया गया उन्हों ने आपने साम्राज्य में क्यों आरक्षण दिया और उन्होंने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी को पढ़ाने के लिए स्कॉलरशिप दिया । संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मूलनिवासी संघ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा सभी लोगो ने अपना परिचय दिया मिशन में काम करने का संकल्प लिया हर प्रकार की सहयोग करने को कहा । हम लोगो को अपने पुरखों जी जंयती उत्सव मनाना चाहिए उनकी उपलब्धियों,त्याग, संघर्ष से प्रेरणा लेना चाहिए । संविधान पर भी चर्चा हुई संविधान बनाने के उद्देश को बताया गया ।
मूलनिवासी संघ के बैठक में मुख्यरूप से उपस्थित थे मू. मनोज कुमार चौधरी प्रदेश महासचिव मूलनिवासी संघ, मू.दिवाकर प्रजापति जी प्रदेश संगठन सचिव बामसेफ , मू .राजेंद्र सिंह ध्रुव सदस्य बामसेफ, मू. मुकेश कुमार राम सदस्य बामसेफ, मू. रोशन कुमार वासे , मू. खोवा राम निर्मलकर ,मू .राम प्यारे फौजी खुरशीपार , मू .भोला भारती , मू .ललित वर्मा , मू. एम वैष्णव पूर्व पार्षद , मू .धर्म विजय चौहान एवं अन्य सदस्य गण बैठक में शामिल थे।