छत्तीसगढ़ रजक समाज कर्मचारी एवं व्यापारी कल्याण महासंघ प्रदेश इकाई राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत द्वारा सावनी पूजा प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी रजक समाज समाज द्वारा 23 अगस्त 2024 को वैशाली नगर भिलाई में वार्ड क्रमांक 14 जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
जिसका उद्देश्य सावन मास में होने वाली पूजा, घाट की पूजा कर्म ही पूजा का संदेश है, जो प्राकृति द्वारा वर्षा हो जल ही जीवन है के साथ-साथ जल, जंगल, जमीन संरक्षण करने का संकल्प और कर्तव्य जिमेदार का संदेश देती है।
यह पूजा रजक समाज द्वारा पुरखों,कुल एवं महापुरुषों के विचारधारा त्याग बलिदान पर प्रकाश डालती है, जो हमें यह समझने में मदद करती है कि आज हम जो कुछ भी हैं, वह हमारे पुरखों और महापुरुषों के त्याग और बलिदान के कारण हैं।
इस पूजा में रजक समाज के लोग अपने पुरखों और महापुरुषों के आदर्शों और शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करते हैं और संत गाडगे जी के संदेश को अपने जीवन में व्यक्त करते हैं।
यह पूजा समाज को एकजुट करती है और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देती है, साथ ही साथ समाज को कुरूतियों से दूर करने में मदद करती है और अंधभक्ति से मुक्ति दिलाने में सहायक है। और जैसा कि कह रहे हैं, "कर्म ही पूजा है" - यही इस पूजा का मूल संदेश है।
इस पूजा के माध्यम से रजक समाज जल, जंगल, जमीन के संरक्षण के लिए संकल्पित होता है और प्राकृति के साथ सामंजस्य बैठाने का प्रयास करता है, साथ ही साथ अपने कर्तव्य और जिमेदारी को समझता है और अपने पुरखों और महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता की भावना को व्यक्त करता है। रजक समाज द्वारा एक जगह पर भवन ,घाट का निर्माण हो, समाज को भवन की आवश्कता इस विषय पर भी चर्चा हुई , सभी लोगो को प्रदेश इश्तार एकजुट होने का प्रयास चल रहा । इस उत्सव में मुख्य अतिथि रहे श्री प्रभुनाथ बैठा जी ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत प्रदेश अध्यक्ष छ ग भोजपुरी परिषद् प्रदेश अध्यक्ष छः ग ट्रांसपोर्ट यूनियन),मनोज कुमार चौधरी (व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव छः ग मूलनिवासी संघ ) , श्री राम छबीले सांस्कृतिक प्रभारी , रामचंद्र संरक्षक , पुरुषोत्तम कनौजिया संरक्षक , पन्नालाल संरक्षक, सतीश चंद , फौजदारी प्रसाद संरक्षक ,लाल चंद,भीम चंद्र सलाहकार गण रामप्रवेश बैठा सचिव, मछंदर प्रसाद सहसचिव, प्रदीप सागर खेल प्रभारी , प्रेमचन्द सगठन मंत्री, सुग्रीव प्रसाद सलाहकार, परदेसी कुमार सलाहकार इंदल बैठा सलाहकार , अमरजीत बैठा शिवसागर रजक , सुरेश कुमार राजकुमार लारी सलाहकार , युवा ²विंग से गौरव रजक ,दिनेश कुमार कान्नूजिय, आकाश कुमार , विकाश निर्मलकर, सुभम निर्मलकर एवं अन्य महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहे ।