संकल्प सेवा संस्थान है एक ऐसा संस्थान है जिसमें दिव्यांग बच्चों का मानसिक शारीरिक देखभाल किया जाता है जो पूरी तरीके से निशुल्क है ,और जो भी दान आता है उसी से यह संस्था संचालित होती है यह संस्थान चलाने वाली महिला भी दिव्यांग है जो सेवा भाव से यह संस्था चलाती है
इस संस्थान में अलग-अलग दिव्यांग बच्चें
संगीत की शिक्षा खेलकूद की शिक्षा लेते हैं जब हमारे संवाददाता इस संस्थान का अवलोकन किया तो , देखा यहां साफ सफाई से लेकर खाने-पीने तक का और रहने तक का पूरी तरह व्यवस्था है ,जो एक होटल में होता है और यह निशुल्क है अभी यहां पर लगभग 30 दिव्यांग बच्चे हैं, यहां पर जो बच्चे आते हैं, आने के बाद अपने घर परिवार तक को भूल जाते हैं इतना यहां आनंद मिलता है उन्हें और अपने जैसे अन्य दिव्यांग बच्चों के साथ रहने में बहुत खुशी मिलती है सेवा संस्थान संचालिका का अनुरोध है कि कोई भी अगर दान देना चाहते हैं तो उनके संस्थान मैं आकर दे सकते हैं या नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, यह यह दिव्यंग सेवा संस्थान राजिम के पास नवागांव (बुडेनी) मेन रोड में स्थित है l
दान देने के लिए संपर्क करें 9406218184