रायल गणेश समिति द्वारा बैठाया गया 7 फिट की गणेश जी की प्रतिमा
रायल गणेश समिति के सभी सदस्यों द्वारा बैठाया गया है भगवान गणेश की मुर्ती नवयुवक साथियों द्वारा गांव के चौक चौराहों पर बडी धुमधाम से भगवान गणेश की प्रतिमा बैठाया गया है ग्राम खंडुवा संतोषी मंदिर में 7 फिट की मुर्ती बैठाया गया है रायल गणेश समिति खंडुवा के सदस्यों ने बताया कि 11 दिन तक मुर्ती की पुजा पाठ करने के बाद गांव में डिजो धूमाल के साथ झांकी निकाला जाता है और पुरा गांव घुमाने के बाद पुरे विधी विधान से तालाब में ठंडा किया जाता है रायल गणेश समिती के कार्यकर्ता मैं नितेश साहु,टिकेश साहु,दीपक साहु,राजु साहु,लोकेश साहु, देवकुमार साहु, कान्हा साहु,हेमु यादव, महेंद्र यादव,भीखम साहु, हेमलाल यादव, योगेश साहु, सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।*_