**छग अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन निकालेगा मशाल रैली*
सिमगा - छग अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन जिला बलौदा बाजार के आव्हान पर विकासखण्ड स्तर पर निकालेगा चार सुत्रीय मांग को लेकर मशाल रैली। 9/9/2024 को अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन सिमगा तहसील खंड संयोजक आर के ध्रुव के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुआ जिसमे अपनी मांगो को लेकर सिमगा मे बडी संख्या में अधिकारी कर्मचारी संघ मोदी की गारंटी के तहत किया हुआ वादा याद दिलाने 11,9,2024 दिन बुधवार को शाम 4 चार बजे सभी अधिकारी कर्मचारी गण मशाल रैली निकालकर सिमगा एस डी एम को ज्ञापन सौंपा जायेगा जिसमें सभी सदस्यों को दोपहर 2 बजे उपस्थित होने कि आदेश किया गया है*
छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की मांग
1 देय तिथि से लंबित महंगाई भत्ता एरियर्स सहित ।
2 चार स्तरीय वेतन मान
3 केंद्र के समान गृह भाडा भत्ता
4 340 दिन के स्थान पर 300 दिन अर्जित अवकाश नगदी करण।