देश दीपावली मनाने में व्यस्त तो रुपलाल सिंन्हा की घर मातम सिमगा से 3 किलोमीटर दूर ग्राम पौंसरी में लाल पाइप फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें बहुत सारे कर्मचारी काम करते हैं अलग-अलग विभागों में वही एक कर्मचारी लाला पाइप फैक्ट्री में कार्यरत इलेक्ट्रीशियन रुपलाल सिंन्हा की करंट लगने से मौत हो गई सुबह 10:30 बजे बताया जा रहा है कि पास के खेत में पानी भरा हुआ था जिसे बाहर करने के लिए मोटर फिट कर रहा था जिसकी वजह से करंट लग गयी और मौके मे पर मौत हो गयी जिसके बाद कंपनी प्रबंधन पोस्टमार्टम के लिए सिमगा सरकारी अस्पताल लाया गया। सुचना मिलते ही कंपनी मे हड़कंप मच गया आसपास के जनप्रतिनिधि पत्रकार पुलिस मौके पर पहुंचे । कंपनी मालिक ने परिजनों को तत्काल ₹50,000 रु उसके कार्यक्रम के लिए व 20 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिए सिमगा क्षेत्र में फैक्ट्री निर्माण अधिक संख्या में हो रहा है और मजदूरों को कोई सेफ्टी नही दी जाती जिसमें फैक्ट्री की लापरवाही देखी जाती है इसके कारण से मजदूरों की मौत हो रही है जो मजदूर कार्यरत है उसको किसी भी प्रकार की कोई सेफ्टी नहीं दी जाती है इसके लिए सिमगा पुलिस ने कार्रवाई के लिए जांच की बात कही है
हेल्पर को इलेक्ट्रीशियन कि काम करा रहा था कम्पनी
बताया गया कि हेल्पर को इलेक्ट्रीशियन का काम कम्पनी द्वारा कराया जा रहा था।जो कि गलत है ऐसे ऐसे बहुत सारी गलती है जिसके कारण से लोगों का जान जाता है जिसका जिम्मेदार कम्पनी प्रबंधन रहता है
घटना सुबह की मगर पोस्टमार्टम शाम को
युवक की मौत सुबह 10.30 बजे हो गई थी और शाम तक पोस्टमार्टम हुआ इस बीच कम्पनी मालिक तहसीलदार एसडीएम व परिजन बैठक किया घंटो बाद 20 लाख मुआवजा देने कि बात कही तब जाकर पोस्टमार्टम हुआ
लगातार कम्पनी में घटना घटित हो रहा है शासन प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है इसका नाराजगी लोगों मे देखी जा रही है
घर में दुख का माहौल
मृतक के भाई ने बताया कि घर में दिपावली की तैयारी था मगर अब मातम में बदल गया घर का चिराग बुझ गया
घर परिवार रो रोकर बुरा हाल है