शास. प्राथ. विद्यालय खैरा (रोहांसी) में हुआ नेवता भोज का आयोजन
पलारी:- शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत विद्यार्थियों में सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने एवं आपसी प्रेम सद्भावना के विकास हेतु शासकीय प्राथमिक विद्यालय खैरा (रोहाँसी) में संजना यादव ने अपने सुपुत्री कुमारी साधना यादव के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को नेवता भोज कराकर जन्मदिन को धूमधाम से मनाया इस अवसर पर प्रधान पाठक पुरुषोत्तम यादव,सहा.शिक्षक दिलीप साहू,शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष श्री केशराम ध्रुव,पुन्नी बाई,हेमलता ध्रुव,नंदनी ध्रुव,जामबाई,सत्या ध्रुव,रुखमनी,मिलापा ध्रुव,पम्पा बाई एवं गणमान्य नागरिकों की सहभागिता रही,स्वादिष्ट भोजन एवं मिष्ठान व फल प्राप्त कर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर अत्यंत उमंग और उत्साह का वातावरण देखा गया,प्रधान पाठक ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सामाजिक सौहाद्र को बढ़ावा देने तथा विद्यार्थियों में आपसी प्रेम भाव की भावना स्थापित करने के लिए नेवता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज हमारे विद्यालय में उक्त आयोजन किया गया। हमारे इस आयोजन में समस्त विद्यालयीन सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही,सभी बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ाई करने तथा अच्छे परिणाम लाने और अपनी प्रतिभा विकसित करने की दिशा में मेहनत करने का आह्वान करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रदान की गई।