गुरु दर्शन मेला अगमधाम खडुवा में हज़ारों श्रद्धालु गण लाभ उठाये
अगमधाम खंडुवा मे हर साल कि तरह इस साल भी गुरु दर्शन मेला का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने गुरु दर्शनका लाभ उठाया म 12 अक्टूबर को दोपहर में जगत गुरू रुद्र कुमार जी के द्वारा जैतखाम का पुजा अर्चना कर जैत खाम में पालो चढ़ाया गया संत समाज के साथ तालाब पार में स्थित गुरु वंशजों अगमदास गुरु,ममता मयी मिनी माता कनुका माता करुणा माता के समाधी स्थल में राज राजेश्वरी कौशल माता गुरु प्रियंका दीदी निती दीदी सरिता माता द्वारा द्विप प्रज्वलित किया गया पुजा अर्चना किया गया सांथ ही जोडा जैतखाम में पालो चढ़ाया गया और शाम को 6 बजे जगत गुरू विजय कुमार गुरु जगत गुरू रुद्र कुमार जी बाबा रिपु दमन पंथी नृत्य व अखाड़ा दल के सांथ शोभायात्रा के साथ समाज को दर्शन देते हुए मुख्य मंच में पहुंचे जहा समाज के लोगों को संबोधित कर दर्शन दिए जिसमे समाज के लोगों ने गुरु दर्शन का भरपूर लाभ उठाये।
*गुरु व गुरु माता दिये दर्शन*
जगत गुरू विजय कुमार गुरु जी जगत गुरू जी रुद्र कुमार जी बाल गुरु रिपु दमन जी राज राजेश्वरी कौशल माता, गुरु प्रियंका दीदी, सरिता माता,निती दीदी सहित गुरु वंशज दर्शन दिए।
सतनाम भजन का कार्यक्रम
गुरु दर्शन मेला में सतनाम भजन गायक पंडित राम जोशी, अंतरराष्ट्रीय पंथी गायक उषा बारले,प्रतिमा बारले,भगवती कुर्रे,पंथी दल व अखाड़ा दल भी पहुंचे अपना प्रदर्शन दिखाया गया गुरु दर्शन मे राज महंत जिला महंत,तहसील महंत, समाजिक कार्यकर्ता गण व दुर दुर से संत समाज गुरु दर्शन मेला का लाभ लेने पहुंचे।