सतनामी समाज को दिवाली नहीं मनाने का आह्वान - का समर्थन -अनुराग बंजारे
तखतपुर/
विगत दिनों सतनामी समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं सलाहकार ने कहा कि इस बार सतनामी समाज - दिवाली नहीं मनाएगा। पटाखा फोड़ना तो दूर की - बात है, पटाखा खरीदना भी नहीं है और न ही घरों - में पकवान बनेगा। जहां तक दीए = जलाने की बात है तो रोज की तरह एक दीया घर में और एक दीया जैतखाम पर जलाना है। आगे कहा है कि सतनामी समाज के 361 से भी अधिक निर्दोष लोग जेल में बंद हैं। वह अपने लिए नहीं समाज के स्वाभिमान के लिए लड़ रहे थे। षड्यंत्र के शिकार हो जाएंगे यह जानकारी हमें नहीं थी। अनुराग बंजारे ने सतनामी समाज के अध्यक्षों और पदाधिकारियों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में दिवाली नहीं मनाने, पटाखा नहीं फोड़ने, पकवान नहीं बनाने सूचना जारी करें। हम इसका पुरजोर समर्थन करते है*
अनुराग बंजारे
सामाजिक कार्यकर्ता तखतपुर (मो:9131517704)