फलाईएस गाड़ियां ओवरलोड डस्ट लेकर नेशनल हाईवे मे उडा रहा धुल राहगीर परेशान हाईवे अधिकारी कर्मचारी नींद में
रायपुर से बिलासपुर नेशनल हाईवे मे फलाई एस गाड़ियां ओवरलोड लोड माल लेकर रोड पर गिरा रहा है जिसके कारण आये दिन दुर्घटना, लोगों को परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है जिस पर नेशनल हाईवे के अधिकारी कर्मचारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहा जिससे दिन भर रात भर हाईवे पर धुल डस्ट उड रहा है बाईक सवार राहगीरों के लिए सफर करना मुश्किल हो गया है रायपुर से बिलासपुर तक डस्ट उड कर लोगों की मुश्किलें बढा रहा है डस्ट भरा गाडी जहां भी खडा होता है यह डस्ट गिर कर उड रहा है जहा डस्ट गिरा है वहां से कोई बडा गाडी गुजर रहा है तो बाईक सवार को कुछ दिखाई ही नहीं देता है इतना सब कुछ होने के बाद भी कोई कार्यवाही हाईवे वाले नींद से उड नहीं रहा है
वीआईपी यो का भी आना जाना*
वी आई पी लोगों का भी आना जाना रहता है फिर भी ध्यान नहीं
राष्ट्रीय राजमार्ग कई राज्यों को जोडता है बिलासपुर छत्तीसगढ़ का हाईकोर्ट है वहां के जजो का आना जाना नेता मंत्री यों का आना जाना लगा रहता है फिर भी इतना सब कुछ हो जाने के कारण कोई गाडियों पर कार्यवाही क्यों नहीं किसी नेता या अधिकारी कर्मचारीयों के सपोर्ट से ओवरलोड चल रहा है गाड़ियां
*दुर्घटना भी हो रहा है जिम्मेदार कौन*
हाईवे मे धुल डस्ट गिरने के कारण से बाईक सवार राहगीरों को दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है धुल डस्ट जब गाड़ियों से गिरता है तो रोड मे चिपक जाता है सुखने के बाद रोड पर उडता है बाईक सवार राहगीरों की आखों में पडता है जिससे कुछ दिखता नहीं है और बडे वाहनों में जाकर दुर्धटना का शिकार हो जाता है इसका जिम्मेदार कौन रहेगा।
*अधिकारी कर्मचारी नींद में*
नेशनल हाईवे मे उड रहा डस्ट संबंधित अधिकारियों -कर्मचारीयो को नजर नहीं आ रहा है लोगों की परेशानी दिख नहीं रहा है ओवरलोड डस्ट भरे वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है क्षमता से ज्यादा भरने के कारण से गाड़ियों से बहकर बाहर निकल रहा है हाईवे वालों को ये सब पता ही नहीं
छत्तीसगढ़ के न्याय बिलासपुर में लाखों लोगों का आना जाना लगा रहता है मगर उडते डस्ट के कारण से बाईक चलाने में परेशानी हो रहा है जिससे कोई भी कार्य के लिए या न्यायालय की कार्य हो या आफिस के कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है।
इस रोड पर आम लोगों के साथ अधिकारी कर्मचारी बिजनेस लोगों को भी परेशानीयों को सामना करना पड़ रहा है
मगर हाईवे अधिकारी कर्मचारी कार्यवाही करने के बजाय सुस्त नजर आ रहा है तो रोड पर ओवरलोड डस्ट सडको पर धुल उडा
ता दिख रहा है है