छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में विश्राम गृह छुरा में हुआ सम्पन्न
गरियाबंद/छुरा- छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन का जिला स्तरीय बैठक प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में विश्राम गृह छुरा में आयोजित की गई थी। जिसमें प्रदेश के पदाधिकारियों का मिडिया एसोसिएशन के जिला पदाधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किये। जिसके बाद छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र की पुजा अर्चना कर बैठक की शुरुआत की गई। बैठक में एसोसिएशन से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा हुई व आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रुप रेखा तैयार की गई।
इस दौरान राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के प्रदेश सचिव संत अंजनीनंदन शरण महराज एवं जिला अध्यक्ष मारूति शरण महराज भी पहुंच कर छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक एवं प्रदेश अध्यक्ष से भेंट मुलाकात की। साथ ही ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा के सरपंच प्रताप सिंह नेताम एवं लघु वनोपज के सदस्य ईश्वर नेताम के साथ क्षेत्र के आदिवासी किसान एवं समाज सेवी आत्मा राम ठाकुर ने भी कार्यक्रम में पहुंच कर भेंट मुलाकात किया।
वहीं बैठक में रायपुर संभाग के अध्यक्ष परमेश्वर राजपूत ने एवं जिला अध्यक्ष चंद्रहास निषाद ने संगठन से संबंधित विषयों को प्रदेश पदाधिकारियों के सामने रखा जिस पर प्रदेश संरक्षक टी एस कंवर एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे ने समस्याओं के निदान का आश्वासन देते हुए सभी को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किए।
इस अवसर पर अतिथि के मुख्य रूप में छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक टी एस कंवर, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे, प्रदेश उपाध्यक्ष वेदभूषण सनेही, प्रदेश संयोजक दशरथ साहू, प्रदेश स्वास्थ्य सलाहकार डा. संजय निराला, राज्य शिष्टाचार अधिकारी टोपेश ध्रुव, वरिष्ट समाज सेवी मनमीत, रायपुर संभाग अध्यक्ष परमेश्वर राजपूत उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ट पत्रकार अशोक दिक्षित ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन गरियाबंद के जिलाध्यक्ष चंद्रहास निषाद, जिला महासचिव मनोज कुमार गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष अविनाश पांडे, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण विश्वकर्मा, वरिष्ट सदस्य मोतीराम पटेल, किशन सिन्हा, भूपेंद्र सिन्हा, पन्नु नेताम, विष्णु नेताम, लक्ष्मण कश्यप, विकास ध्रुव,राजिव लोचन पंडा, आनन्द साहू के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।