सिमगा- उदित मुनी नाम साहब के कर कमलों सेदामाखेड़ा में पुलिससहायता केंद्र की हुयी स्थापना
कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा में पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ हो गया है जिसकी उदघाटन नवोदित वंशाचार्य उदित मुनी नाम साहब रिबन काट कर ने किया दीपावली की रात की आश्रम में व साहब के उपर हुऐ जानलेवा हमला से व आस पास के क्षेत्र से बढते अपराध रोकने व शांति बनाए रखने में सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया तथा उदित मुनी नाम साहब ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस सहायता केंद्र खुलने से लोगों में खुशी में और पुलिस को बोला समय समय पर पेट्रोलिंग करते रहने में हज़ारों की संख्या में कबीर साहब के अनुयाई आते हैं जिसकी सुरक्षा के मददे नजर सहायता की आवश्यकता भी था 4.11 2024 को कलेक्टर एस पी की उपस्थिति में पुलिस सहायता केंद्र का स्थापना किया गया है जहा जरुरत के हिसाब से स्टाफों को रखा जायेगा ऐसा एस पी विजय अग्रवाल ने कहा इस मौके पर कलेक्टर एस पी, पुर्व विधायक शिव रतन शर्मा, पुलिस स्टाफ व हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण भी उपस्थित रहे ।
प्रकाश मुनी नाम साहब करेंगें वही घटना के बारे में संबोधित
अपने अनूयाईयों से भी करेंगे चर्चा उदित मुनी नाम साहब व आश्रम के उपर हुऐ हमले के बारे में आज शाम को प्रकाश मुनी नाम साहब अपने लाखों अनुयाईयों को संबोधित करेंगे अभी दामाखेड़ा में हज़ारों की संख्या में अनुयायियों का आगमन हो गया यहां का मेला जैसा माहौल हो गया है सुरक्षा की बात करें तो हर जगह पुलिस की टीम मौजूद हैं