सिमगा- अज्ञात लोगों ने हत्या के नियत से मेन गेट मे लगाए करंट
सिमगा ब्लाक के ग्राम पंचायत तोरा खार मे करन वर्मा के
बाडी के मेन गेट में अज्ञात लोगों ने हत्या के नियत से बिजली खंभा के तार से जी आई तार को फेस से लटका कर बाडी मे लगे जाली तार के खंभा मे फंसा दिया गया था जिससे जाली तार मे करंट लग गया था जिससे बडी दुर्घटना घट सकती थी क्योंकि अभी सभी किसानों का खेतों में आना जाना लगा हुआ है। जहां करंट फसाया गया था वहां तोरा तुलसी के किसान और कई गांवो के लोगों का आना वही से होता है और वहा पेड के छांया होने के कारण लोग वहां रुक कर आराम भी करते हैं ऐसे मे कोई भी किसान या राहगीर इसके चपेट में आता तो बहुत बडा जन हानी हो जाता जब बिजली विभाग के कर्मचारी पेट्रोलिंग के लिए तोरा गांव के तरफ से वापस आ रहा था तब देखा उस टाईम खेत मालिक करण वर्मा भी खेत के छत पर बैठा था उसका भी किस्मत अच्छा था कि जब वह खेत में गया मेन गेट को पार करके गया था तो लाईट बंद था यदि लाईट रहता तो बहुत बडा हानी हो सकता था। जिसकी जानकारी होते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर बिजली खंभे से जी आई तार को काट कर करंट हटाया गया जिसके बाद बाडी मालिक करन वर्मा ने तत्काल जाकर पुलिस को सुचना दिया जिस पर अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस मरग कायम कर विवेचना कर रहा है
उपद्रवी और हरकत कर चुके हैं बडी मे
करन वर्मा ने बताया कि कुछ महिने पहली मेन गेट को तोड कर सिंचाई के उपयोग में आने वाले पाईप को जला दिया गया था