बनसांकरा ओवर ब्रिज के पास चलते ट्रक ने कार को ठोका
सिमगा - बनसांकरा ओवरब्रिज के पास एक और बडा हादसा होते होते बचा रायपुर तरफ से आ रहे ट्रक और कार दोनों अनियंत्रित होकर ट्रक में के सामने कार आ गया जिससे कार का दोनो दरवाजा परखच्चे उड गये कार में बैठे चार लोगों को कुछ नहीं हुआ मगर दोनों स्पीड में रहते या कार पलटता तो बडी घटना घट सकती थी रोड मे आये दिन हादसे होते रहते हैं न्यू राजु फैमिली ढाबा के पास का घटना है जिसके बाद आस पास के लोगों ने कार में बैठे लोगों निकाल किसी को भी कोई चोंट नही आया सभी सुरक्षित बाहर निकाला गया