गिधपुरी थाना क्षेत्र/भरुवाडीह मे मड़ई मेला का आयोजन बड़ी ही धूम धाम हर्लोस के साथ मनाया गया
नवंबर 22, 2024
0
भरुवाडीह मे दिनांक 21-11-24 दिन गुरुवार को मड़ई मेला का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे आस पास ग्रामीण क्षेत्र के लोग कई जनसंख्या मे शोभा बढ़ाने शामिल हुए और मड़ई मेला का पूरा आनंद लिया एवं यादव समाज भाई द्वारा राऊत नाच गान दोह लगा कर नाच किया गया जो दर्शक को देखने भी मिला
रात्रि प्रोग्राम मनोज आडील का कार्यक्रम रखा गया था जिससे देखने देवगांव जुनवानी मलपुरी बिजराडीह तमोरी खपरी मोहन भवानीपुर हरीनभट्टा बोहरडीह ऐसे कई दूर दराज के दर्शक लोग रात्रि कार्यक्रम देखने पहुंचे एवं पूरा ग्रामीण गण मंडई कार्य स्थल मे मौजूद रहा
Tags