सृजन विद्यालय का प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा
सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग मे 30 अप्रैल 2025 को पांचवी एवं आठवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए । पांचवी में 119 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 118 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी एवं एक विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए । पांच विद्यार्थियों को गणित विषय में 50 में 50 अंक प्राप्त हुए । टॉप 10 में 27 विद्यार्थी रहे जिनका नाम और प्रतिशत इस प्रकार है -सपना चंद्राकर 96% से प्रथम स्थान पर रही ,रुचि निर्मलकर एवं आदित्य सोनकर संयुक्त रूप से 95. 50 प्रतिशत से द्वितीय स्थान बनाया । जानवी साहू, शुभ देवांगन वेदिता साहू 95% से तृतीय स्थान पर रहे । इस प्रकार 30 विद्यार्थी 90%से अधिक अंक प्राप्त किये।
कक्षा आठवीं में 130 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 119 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी और 10 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए । 100 में 100 अंक गणित विषय में 6 विद्यार्थी ,अंग्रेजी एवं विज्ञान विषय में एक-एक विद्यार्थी को मिला । टॉप 10 में 12 विद्यार्थी हैं जिसमे सुहाना हिरवानी 97% से प्रथम , तानिया कोसरिया 95.83 प्रतिशत से द्बितीय , पारख प्रकाश 95.50 से तीसरा ,यशिका साहू 95.33 %से चौथा,यमन कुमार लोधी 95.17% से पांचवा स्थान पर रहे। इस सफलता पर विद्यालय के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर ,अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर, उपाध्यक्ष श्री सियाराम सोनकर, कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर, सचिन श्री सूरज सोनकर, सह सचिव श्री सतीश सोनकर, प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी ,उप प्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा । प्रधान पाठक सुश्री सोहागा देवांगन , श्री भीमा लाल यादव, श्रीमती पुष्पा सोनकर एवं समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों और पलकों को बहुत-बहुत बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की।