स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग से 4 होनहार विद्यार्थियों ने पूर्व माध्यमिक (आठवीं ) प्रमाण -पत्र परीक्षा में टॉप -10 सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया ।

स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग से 4 होनहार विद्यार्थियों ने पूर्व माध्यमिक (आठवीं ) प्रमाण -पत्र परीक्षा में टॉप -10 सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया ।

srijanbhoominews
By -
0

 टाप 10 मे 4 विद्यार्थी सृजन के

स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग से 4 होनहार विद्यार्थियों ने पूर्व माध्यमिक (आठवीं ) प्रमाण -पत्र परीक्षा में टॉप -10 सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया । प्रतियोगिता के इस दौर मे रायपुर जिले की टॉप 10 सूची में अपना नाम दर्ज कराना नगर ,विद्यालय और माता-पिता के लिए गौरव का विषय है । जिसमें सुहाना हिरवानी पिता श्री पुरुषोत्तम शरण हिरवानी दूसरा स्थान , कु.तानिया कोसरिया पिता श्री राजकुमार कोसरिया सातवां स्थान ,पारख प्रकाश साहू पिता श्री विष्णु प्रसाद साहू नौवां स्थान,यशिका साहू पिता श्री मुकेश कुमार साहू ने दसवां स्थान प्राप्त किया । इस प्रकार, इन्होंने अपने माता-पिता, सृजन विद्यालय एवं आरंग नगर के साथ-साथ जिले को भी गौरवान्वित किया है। 

इस उपलब्धि पर शालेय विकास समिति के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर, उपाध्यक्ष श्री सियाराम सोनकर, कोषाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सोनकर, सचिव श्री सूरज सोनकर, सह सचिव श्री सतीश सोनकर,संस्था प्रमुख यशोदा योगी( प्राचार्य),भारती वर्मा (उपप्रचार्य),सोहागा देवांगन(प्रधान पाठक)समस्त शिक्षक वृन्द ने इनके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं देते हुए बधाई दी ।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)