5 मई से शुरू होगा विकासखण्डो में समाधान शिविर
पहले दिन प्रत्येक विकासखंड के एक -एक ग्राम पंचायत में होगा शिविर
बलौदाबाजार,3 मई 2025 /सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत तीसरा चरण 5 मई 2025 से शुरू हो रहा है जिसमें जिले के 5 विकासखंडो में प्रत्येक विकासखण्ड में 10 -10 कुल 50 स्थानों पर समाधान शिविर प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक आयोजित होंगे। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार समाधान शिविर आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है।
समाधान शिविर के पहले दिन 5 मई 2025 को विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत मरदा में आयोजित होने वाले शिविर में क्लस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलीडीह, चंगोरी, कोयदा, सिंघरी, सीरियाडीह, तिल्दा, बाजारभाठा, सुनसुनीया, लाटा और परसापाली के निवासी शामिल होंगे। इसीतरह विकासखण्ड भाटापारा अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी शिविर में ग्राम पंचायत दतरेंगा, दतरेंगी, देवरी, खोलवा, सेमरियाघाट, सूमा, सूरजपुरा,टेहका और कैथी के ग्रामवासी शामिल होंगे। विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत केशली शिविर में ग्राम पंचायत भैंसा, थोथा,हथबंध, केशली, खिलोरा, नेवधा, संकरी, सितापार, उड़ेला, करेली और पौंसरी के निवासी शामिल होंगे। विकासखंड पलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसमी शिविर में ग्राम पंचायत बालोदी कौड़िया,
कुकदा,कुसमी,तिपावन,घोटिया,पठारीडीह, लकडिया, नवागांव और जंगलोर के निवासी शामिल होंगे। विकासखंड कसडोल अंतर्गत ग्राम पंचायत सर्वा शिविर में ग्राम पंचायत बैजनाथ,
छेछर,झबड़ी,कटगी, खैरा,मडकड़ा, मलदा,
साबर,सर्वा, सेल और भदरा के निवासी शामिल होंगे। समाधान शिविर में सभी विभाग के विकासखंड स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे जो आवेदन के निराकरण सहित योजनाओं की जानकारी देंगे। इसके साथ ही विभिन्न योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। समाधान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शासन के सुशासन अभियान में सहभागी बनने की अपील की गई है।