पिपरसत्ती में सुशासन तिहार अंतर्गत आवेदन का शिकायत मिलने पर किया निराकरण,मुक्तिधाम तक बनेगा रोड, और होगा बाउंड्रीवॉल..
जांजगीर चांपा जिला के ग्राम पंचायत पीपल सती में सुशासन तिहार अंतर्गत आवेदन का शिकायत मिलने पर तत्काल ही निराकरण किया गया बता दे की ग्राम पंचायत में शिकायत कर आवेदन पत्र ग्राम पंचायत के बृजेश कुमार राय द्वारा किया गया था, शिकायत आवेदन में मुक्तिधाम में रोड बनाने एवम बाउंड्रीवॉल कराने के लिए शिकायत किया गया था,जिसके बाद जनपद पंचायत में अधिकारी के सामने बात रखकर सरपंच शीतलाबाई एवम सचिव ग्राम पंचायत के पंच द्वारा जगह का मुआयना कर तत्काल ही निराकरण किया गया।