ग्रामीण युवाओं क़ो सशक्त बनाने सुशासन तिहार समर कैम्प का आयोजन शुरू

ग्रामीण युवाओं क़ो सशक्त बनाने सुशासन तिहार समर कैम्प का आयोजन शुरू

srijanbhoominews
By -
0


ग्रामीण युवाओं क़ो सशक्त बनाने सुशासन तिहार समर कैम्प  का आयोजन शुरू



जिला प्रशासन की पहल से युवाओं क़ो मिल रही जीवन कौशल की ट्रेनिंग 





बलौदाबाजार 18 मई 2025/ सुशासन तिहार में लोगों की समस्याओं का समाधान व मांगो की पूर्ति होने के साथ ही स्कूली बच्चों क़ो निःशुल्क  मार्शल आर्ट्स, योगा, साइबर क्राइम एवं कैरियर काउंसिलिंग की जानकारी देने की पहल जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले के 6 ग्राम पंचायतों में सुशासन तिहार समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 10 दिवसीय सुशासन तिहार समर कैम्प के प्रत्येक स्थल में कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक के लगभग 100 छात्र छात्राओं क़ो प्रातः काल में 2-2 घण्टे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह समर कैम्प  16 मई से 31 मई 2025  तक चलेगा।



जिले के 6 चयनित ग्राम पंचायतों विकासखंड भाटापारा अंतर्गत ग्राम पंचायत गुडेलिया एवं सिंगारपुर,सिमगा के ग्राम पंचायत नवापारा, बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत अर्जुनी, पलारी के ग्राम पंचायत सकरी प एवं  कसडोल के ग्राम पंचायत बल्दाकछार में 10 दिवसीय ग्रामीण समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।शिविर में स्व-रक्षा, फिटनेस, ज़ुम्बा, योग एवं ध्यान, करियर काउंसलिंग, साइबर सुरक्षा एवं विधिक जागरूकता जैसे विषयों पर विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस शिविर में स्कूल शिक्षा एवं खेल विभाग का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।


यह शिविर ग्रामीण युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन, जीवन कौशल और डिजिटल एवं कानूनी साक्षरता को बढ़ावा दे रहा है। यह समर कैंप गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चों के लिए एक सुरक्षित, रचनात्मक एवं प्रेरणादायक मंच के रूप में कार्य कर रहा है। शिविर में स्पोर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन, फिटनेस एंड लीज़र स्किल काउंसिल इस मुख्य क्रियान्वयन एजेंसी है जो काउंसिल फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट के सहयोग से इसे संचालित कर रही है। सीईओ एवं सलाहकार डॉ. मयूर गुप्ता,तहसीन जाहिद के नेतृत्व में शिविर का संचालन किया जा रहा है। साथ ही  श्गगनदीप ओबेरॉय और सुश्री सुप्रिया कुकरती की सक्रिय भूमिका भी रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)