अंतिम संस्कार मे शामिल हुए धरसींवा विधायक अनुज
गत रात्रि बंगोली में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मृत धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मनोहरा की स्व. टिकेश्वरी साहू, मोहंदी के स्व. गीता साहू, स्व. प्रभा साहू, स्व. नंदनी साहू, स्व. एकलव्य साहू के अंतिम संस्कार में धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा शामिल हुए और सभी पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार से मुलाक़ात कर अपने भावुक मन से कहा की किसी अपने को खोने का दर्द शब्दों में बया नहीं किया जा सकता। यह एक ऐसा घाव है जो बाहर से दिखाई नहीं देता, लेकिन अंदर से व्यक्ति को तोड़ देता है।मैं इस परिवार के साथ हमेशा हू|
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ