ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश के सैनिकों के सम्मान में निकाली गई तिरंगा रैली में सृजन विद्यालय की सहभागिता
देश की सुरक्षा में नागरिकों की सहभागिता के संकल्प के साथ स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको द्बारा 78 फीट तिरंगा रैली निकाली गई । तिरंगा यात्रा तिरंगा झंडा स्थल इंदिरा चौक आरंग से विधायक भवन तक थी। यह तिरंगा न केवल राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूती देगा बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा में नागरिकों की सहभागिता का प्रभावशाली उदाहरण है। सब एकजुट होकर देश की सुरक्षा और एकता का परिचय दिए । ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से यह संदेश गांव -गांव तक पहुंचेगी । इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से गुरु खुशवंत साहेब विधायक आरंग विधानसभा, श्याम कुमार नारंग जिला अध्यक्ष भाजपा रायपुर ग्रामीण ,ध्रुव कुमार मिर्धा अध्यक्ष चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड छत्तीसगढ़ ,डॉक्टर संदीप जैन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आरंग, सहित समस्त आरंग तथा क्षेत्र के नागरिक जन प्रतिनिधि गण, पार्षद गण ,भाजपा आरंग मंडल के कार्यकर्ता गण के साथ सुजन सोनकर विद्या मंदिर के समस्त शिक्षक वृन्द एवं विद्यार्थी गणो ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया । विधायक खुशवंत साहेब ने कहा "यह यात्रा न केवल तिरंगे के प्रति सम्मान है बल्कि यह हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भी है। यह अभियान देश की एकता ,अखंडता और संप्रभुता को सशक्त बनाने का प्रतीक है ।"यह तिरंगा यात्रा पूरे जिले में आयोजित की गई ।जिसका उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार करना है। भारत एक है, और राष्ट्रहित में सभी नागरिक एकजुट है ।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ